उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसी के घर में जन्मे 'राम' तो किसी के घर में जन्मी 'जानकी', महिलाओं ने डिलीवरी के लिए चुना था आज का दिन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 6:41 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ( Ram Mandir 2024) के अवसर को हर कोई अपने अपने हिसाब से मनाना चाहता था. इस कड़ी में गर्भवती महिलाओं ने भी इसी दिन को प्रसव के लिए चुना था. आइए जानें 22 जनवरी को लेकर गर्भवती महिलाओं ने किस तरह की थी प्लाॅनिंग.

Etv Bharat
Etv Bharat

महिलाओं ने डिलीवरी के लिए चुनी थी खास तारीख. देखें खबर

लखनऊ : अयोध्या में प्रभु श्री राम लला विराजमान हो गए हैं. देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं. लखनऊ के महिला अस्पतालों में बहुत सारी गर्भवती महिलाओं ने 22 जनवरी को सिजेरियन प्रसव करवाया है. इस दिन प्रसव कराने के लिए महिलाओं ने पहले से ही अपनी इच्छा पति व परिजनों से साझा की थी. आज बहुत से घरों में दोहरी खुशी मनाई जा रही है. किसी को बेटा हुआ तो किसी को बेटी. किसी ने अपने बेटे का नाम 'राम' रखा तो किसी ने अपनी बेटी का नाम 'सिया', 'जानकी' या 'सीता' रखा. महिलाओं का कहना था कि डॉक्टर ने प्रसव के लिए दूसरी तारीख दी थी, लेकिन हमारी इच्छा थी कि हमारे घर में यह खुशी 22 जनवरी को ही आए.


मोहनलालगंज से स्मिता यादव को बेटी हुई है. स्मिता ने कहा कि 'पहले से ही इच्छा थी कि आज के दिन बच्चा पैदा हो. डॉ. ने 10 दिन बाद की तारीख दी थी, लेकिन हमने पहले ही डिलिवरी के लिए बोला. ताकि श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चा जन्म ले. दो बेटे के बाद इस बार बेटी पैदा हुई है. बेटी का नाम सीता रखा है. वहीं, स्कूल में 'सीता' का नाम वैदही रखेंगे.


अमीनाबाद की रहने वाली वैष्णवी सिंह को बेटी हुई है. पति निलेश रघुवंशी ने बताया कि श्रीराम के अस्त्र-शस्त्र के आधार पर पहली बेटी का नाम अस्त्रिका रखा था और अब दूसरी बेटी शस्त्रिका रखा है. आज का दिन बहुत खास है. डॉ. ने डिलीवरी की तारीख 25 जनवरी के बाद की दी थी, लेकिन 22 जनवरी को ही हमने प्रसव के लिए कहा और इस दिन ही डिलीवरी करवाई है. पहले से ही सोच रखा था कि 22 जनवरी को ही प्रसव कराना है. पहले डॉक्टरों ने मना किया, फिर जब हमने विनती की तो उन्होंने पत्नी की सभी जांच करने के लिए कहा. सारी जांच जब नॉर्मल निकलीं, उसके बाद डॉक्टर ने सिजेरियन प्रसव के लिए हां बोला.


उदयगंज की रहने वाली संगीता सेंगर को बेटा पैदा हुआ है. संगीता की सास प्रेमा ने बताया कि बहू को बेटा हुआ है. नाती का घर का नाम राम रख रहे हैं. प्रसव का समय डॉक्टर्स ने 27 जनवरी या 7 फरवरी दिया था, लेकिन हमारी इच्छा थी कि आज ही के दिन डिलीवरी हो. बहू की यही इच्छा थी तो उसी के अनुसार किया गया. हमारे घर में आज दोहरी खुशी मनाई जा रही है. एक तरफ अयोध्या में श्रीराम विराजित हुए हैं. दूसरी ओर हमारे घर में भी रामजी पधारे हैं.


किशोरगंज (बालागंज) की रहने वाली प्रियंका चौरसिया को बेटी हुई है. पति नीरज चौरसिया ने बताया कि आज के दिन बेटी हुई है. ये हमारा सौभाग्य है. डॉक्टर्स ने डिलीवरी की तारीख आगे की दी थी, लेकिन पत्नी और हम चाहते थे कि 22 जनवरी को ही बच्चे का जन्म हो. दोहरी खुशी के लिए हमने पहले से ही प्लाॅनिंग की हुई थी. डॉक्टरों ने डिलीवरी की तारीख 30 जनवरी दी थी, ऐसे में हमारी इच्छा थी कि 22 जनवरी को ही हमारा बच्चा पैदा हो. इसलिए हमने सिजेरियन प्रसव करवाया है. डिलीवरी से पहले सभी जांच की गई थीं, सारी चीजें नॉर्मल थीं.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर में विराजे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखिए VIDEO
पीएम मोदी अयोध्या में आज वहीं से जनता को संबोधित करेंगे, जहां से 6 दिसम्बर 1992 को भरी गई थी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details