हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को देना चाहिए त्यागपत्र- जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 10:38 PM IST

Himachal Rajya Sabha Election, jairam thakur demands resignation of cm sukhu: राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का त्यागपत्र मांगा है. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए हैं और भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन चुनाव जीत गए हैं. वहीं, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी है. साथ में ही जयराम ठाकुर ने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी मिली है. हम इस मुकाबले में नहीं थे. हम तो सोच रहे थे कि चुनाव लड़ा जाए या ना लड़ा जाए. हम 25 थे और वो 40 थे और 3 और जमा करते थे और हमें डराते रहते थे. फिर हमने तय किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत हमारी पार्टी का एक निर्णय आया कि चुनाव हारना जीतना चला रहता है, लेकिन हमें मुकाबला करना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि फिर पार्टी ने हर्ष महाजन को कैंडिडेट बनाया और आज हमें खुशी है कि जब आज मतदान हुआ तो हम 25 से 34 हो गए और 1 वोट की वजह से टाई हो गए और फिर हम जीत गए. जीत के लिए हर्ष महाजन को एक बार फिर हम बधाई देते हैं. मैं बीजेपी समेत कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारा साथ दिया.

सुखविंदर सिंह सुक्खू दें त्यागपत्र- जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं आज ये कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. अब सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार उनके पास नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें-BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत: दोनों उम्मीदवारों को मिले 34-34 वोट, लॉटरी से हुआ फैसला, 9 विधायकों की बगावत से कांग्रेस की फजीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details