राजस्थान

rajasthan

IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले फेज में राजस्थान रॉयल्स के 4 मैच, 3 जयपुर में

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 8:32 PM IST

IPL 2024 के पहले चरण का आगाज 22 मार्च से होगा. इस दौरान पहले 17 दिनों के शेड्यूल को जारी किया गया है. राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात है कि इस शेड्यूल में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी मुकाबलों को जगह मिली है.

Rajasthan Royals matches in IPL 2024
राजस्थान रॉयल्स के 4 मैच, 3 जयपुर में

जयपुर. IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस दौरान राजस्थान की घरेलू टीम रॉयल्स के मुकाबले जयपुर में भी होंगे. रॉयल्स घरेलू मैदान पर 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को जयपुर के SMS स्टेडियम में होंगे. राजस्थान रॉयल्स का चौथा मुकाबला 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ मुंबई में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा.

पहले चरण के लिए BCCI ने कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है. ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 22 मार्च को 8 बजे ओपनिंग मैच होगा. इसके बाद दोपहर के मैच 3:30 बजे और शाम के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होंगे. इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव की वजह से शेड्यूल को दो चरण में जारी किया जाएगा, दूसरे फेज का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद होगा.

पढ़ें:आरसीए का खेल पारिषद से एमओयू खत्म, IPL के आयोजन पर संशय के बादल

पहले चरण में जयपुर में तीन मुकाबले:इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के चार मुकाबले में से तीन जयपुर में होंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने IPl की तैयारी शुरू कर दी है. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जाता है. मुकाबला के लिए यहां तीन पिच तैयार किए गए हैं, जबकि 6 पिच आने वाली टीमों की प्रैक्टिस के लिए बनाए गए हैं. यहां के पिच पर हल्की घास शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होती है. हालांकि जयपुर के मुकाबले बड़े स्कोरिंग मैच के रूप में पहचाने जाते हैं और यहां की लंबी बाउंड्री बल्लेबाजी के लिए चुनौती भी होती है. करीब 1 साल के इंतजार के बाद एसएमएस स्टेडियम में जब मुकाबले होंगे, तो जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह भी चरम पर नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details