राजस्थान

rajasthan

आरपीएससी: आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि की जारी - RPSC Exams Schedule

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 6:04 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आगामी 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. इसमें सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2024, जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा शामिल है.

RPSC Exams Schedule
RPSC Exams Schedule

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं की तिथि का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है. आयोग की ओर से बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी की गई है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना है. आयोग ने फिलहाल इन प्रस्तावित परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. आयोग जल्द अपनी वेबसाइट पर इन प्रस्तावित परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 और पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है. इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 और कृषि अधिकारी परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2023 और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के साक्षात्कार की तिथियां जारी - Interview Dates Of RPSC Exams

इसी तरह संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) के लिए शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 और सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा) का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है, यानी कि 2024 की 6 परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक होगा. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की ओर से जल्द ही जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details