राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में किसी ने रोजगार तो किसी ने पानी की समस्या को दी प्राथमिकता - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 7:05 PM IST

राजस्थान की सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान समाप्त हो चुका है. प्रदेश की हॉट सीट बाड़मेर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. अब यहां के लोगों को अपने सांसद से क्या उम्मीदें हैं, जानिए...

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

किसने क्या कहा, सुनिए...

बाड़मेर.लोकतंत्र के महापर्व में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यही वजह है कि दूसरे चरण के मतदान के मामले में पूरे राजस्थान में बाड़मेर पहले पायदान पर रहा है. भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय सहित 11 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. शनिवार रात को आए अंतिम आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर में 75.93 फीसदी मतदान हुआ. जनता जनार्दन ने किसको ताज पहनाया है, ये 4 जून को तय हो जाएगा. हालांकि, मतदान के बाद अब बाड़मेर के मतदाता की अपने सांसद से कई उम्मीदें हैं.

रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता : उन्होंने कैलाश चौधरी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि बाड़मेर की जनता ट्रेनों की मांग करती रही है. इनसे ट्रेनों का समय तक चेंज नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब जो भी सांसद बने, उनसे हम चाहते हैं कि बाड़मेर में जहां बड़ी बड़ी कम्पनियां कार्य कर रही हैं, उनमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए. इससे यहां के लोगों को फायदा मिलेगा.

पढ़ें. इन सीटों पर कांग्रेस जीती तो बढ़ेगा पायलट का कद, दिल्ली की राजनीती पर भी होगा असर

क्षेत्र का विकास करवाएं : स्थानीय महिला कोमल ने बताया कि तीनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन फिर भी शांतिपूर्ण चुनाव निपट गए. उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि जो कोई भी यह चुनाव जीते, वह हमारे क्षेत्र का विकास करवाए. रेल सेवाओं में विस्तार हो और युवाओं के रोजगार आदि के क्षेत्र में कार्य हो. इसी तरह सुधा डांगरा ने बताया कि आने वाला सांसद क्षेत्र का विकास करवाए. उनसे हम यही चाहते हैं.

शहर से लेकर गांव तक समस्याएं : स्थानीय महेश चौधरी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुए हैं, जो भी चुनाव जीते उसका ध्येय सिर्फ क्षेत्र का विकास ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं की कोई कमी नहीं है. शहर से लेकर गांव तक समस्या ही समस्या है. यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है. गांव में आज भी महिलाओं को दूर पानी लाने जाना पड़ रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां काम करने की बहुत जरूरत है.

पढ़ें :रविंद्र सिंह भाटी ने अमीन खान से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात बात

प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का बाड़मेर ने बनाया रिकॉर्ड : प्रदेश में सर्वाधिक बाड़मेर में 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 76.54 प्रतिशत पुरुष, 75.24 प्रतिशत महिला और 22.22 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मतदान किया. ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जमा करवाया गया. राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़े पुलिस पहरे में रखी गई है.

देश की हॉट सीटों में शुमार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर लोकतंत्र का पर्व शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. ईवीएम मशीनों में भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित 11 प्रत्याशियों का भाग्य बंद है. चुनावी शोरगुल थमने के बाद बाड़मेर के मतदाता और व्यापारी मोनू मोटवानी ने शांत मतदान होने पर जिला प्रशासन और आमजन को बधाई देते हुए बताया कि बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकबला था. प्रत्याशियों ने जो मेहनत की है, उसका फल उन्हें जरूर मिलेगा. 4 जून को चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details