झारखंड

jharkhand

राजा जो झारखंड-बिहार और यूपी के अपराधियों को उपलब्ध करवा रहा हथियार, कट्टा से लेकर ऑटोमौटिक गन तक की सप्लाई - Arms smuggler arrested in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 3:57 PM IST

Arms smuggler arrested in Palamu. पलामू पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद ये पता चला है कि राजा नाम का व्यक्ति झारखंड-बिहार और उत्तर प्रदेश के अपराधियों को हथियार उपलब्ध करवा रहा है.

Arms smuggler arrested in Palamu
पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर (फोटो-ईटीवी भारत)

पलामू:झारखंड बिहार और यूपी के इलाके के आपराधिक गिरोहों को राजा नाम का व्यक्ति हथियार उपलब्ध करवा रहा है. राजा आपराधिक गिरोहों को 30 हजार में ऑटोमैटिक पिस्टल और सात हजार में देसी कट्टा के अलावा कई ऑटोमैटिक हथियार भी राजा उपलब्ध करवा रहा है.

पलामू पुलिस ने 29 अप्रैल को हरिहरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किया था. गिरफ्तार तस्कर बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. उस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हथियार तस्करी का पूरा नेटवर्क बिहार के बक्सर से संचालित हो रहा है. इसी नेटवर्क में एक बड़ा नाम राजा है.

पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाया है और राजा के बारे में कई जानकारी इकट्ठा की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजा बिहार के इलाके का रहने वाला है. राजा सभी तरह के हथियार झारखंड, बिहार और यूपी के आपराधिक गिरोह को उपलब्ध करवा रहा है. पिस्टल 30 हजार में, जबकि देसी कट्टा सात हजार में बेच रहा है.

कौन है राजा ? लिंक तलाश कर रही है पुलिस

दरअसल हथियार तस्करों के नेटवर्क के बीच राजा का नाम निकलकर सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा के बारे में अभी अधिक जानकारी निकलकर सामने नहीं आई. राजा बिहार के इलाके का रहने वाला है, इस बात की पुष्टि हुई है. पुलिस राजा की तलाश में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि राजा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है. अवैध हथियार के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

बिहार के बक्सर से अवैध हथियार का हो रहा कारोबार! पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा, पांच आर्म्स बरामद - arms smuggling in palamu

बस कंपनी के ऑनर से रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार और कारतूस बरामद - Police arrested 4 Criminals

ABOUT THE AUTHOR

...view details