उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में बारिश-ओले से 9 जिलों में 45% फसल बर्बाद; किसानों को मुआवजे के लिए सीएम योगी ने मंजूर किए 23 करोड़

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:43 PM IST

मार्च महीने के शुरुआत के साथ कई दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलीं. इससे 9 जिलों में 33 से लेकर 45% फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि अब आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना (UP weather forecast) है.

hdfs
ds

लखनऊ :मार्च माह की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया था. लगातार तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ. तेज रफ्तार हवाओं से कई जगह बिजली के पोल गिर गए. वहीं अब मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर दी है. आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे फिर से मौसम में बदलाव आएगा.

नौ जिलों में भारी बारिश से फसलों को नुकसान :राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार 1 से 3 मार्च के बीच हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से 9 जिलों में 33 से लेकर 45% तक फसलों को नुकसान पहुंचा है. प्रभावित किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति जिला अधिकारी की देखरेख में किए गए सर्वे के आधार पर की जाएगी. वहीं CM योगी ने अन्नदाताओं को बड़ी राहत दी है. अतिवृष्टि / ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जनपदों के लिए 23 करोड़ की धनराशि बतौर मुआवजा एडवांस के रूप में स्वीकृत की गई है.

सरसों, मटर, चना, गेहूं आदि की फसले का नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश के बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, झांसी, ललितपुर, सहारनपुर, शामली जिलों में 33 से लेकर 45% तक फसलों का नुकसान हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा एक-दो जिलों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. धूप भी खिलेगी.

सूब के 9 जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ :राजधानी में सोमवार को सुबह के समय धुंध छाई रही. सुबह के समय रिमझिम बारिश भी हुई. दिन में आसमान साफ रहे. तेज धूप निकली. इसकी वजह से रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग समाप्त हो गया है. इसके कारण आगामी 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.

न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 7 दिनों के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है.

यह भी पढ़ें :सरकारी नौकरी, टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों के लिए 1 मई से शुरू होंगे आवेदन, इतनी है आयु सीमा

Last Updated :Mar 5, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details