उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वाराणसी और दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, अभी से कर लें बुकिंग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:50 PM IST

होली पर यात्रियों की संख्या देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ऐसे में होली में घर जाने की सोच रहे यात्री अभी से स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: होली में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे विभाग ने कई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे प्रशासन वाराणसी और दिल्ली के बीच होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा. 21 से 24 मार्च तक स्पेशल ट्रेन 04249 वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना हाेकर दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में स्पेशल
ट्रेन 04250 लखनऊ से शाम 4:35 बजे चलकर रात 10:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, 21 से 30 मार्च तक स्पेशल ट्रेन 04080 प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली से चलकर रात 3:30 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन 04079 वाराणसी से 22 से 31 मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 6:20 बजे चलकर रात 12:10 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 8:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.



लखनऊ-जबलपुर समेत कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाःवहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अगली सूचना तक कई ट्रेनों का ठहराव करने का निर्णय लिया है. इनमें तत्काल प्रभाव से ठहराव करने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 15205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस का मझगवां, झुकेही, उंचेहरा और जैतवार स्टेशनों पर अगली सूचना तक ठहराव होगा. 20941 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का श्री महावीर जी स्टेशन पर ठहराव होगा.

बदले मार्ग से चलेंगी राजधानी समेत कई ट्रेनेंःइसी तरह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आठ से 19 मार्च तक कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी. इनमें डिब्रूगढ़ से 19 मार्च को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर से आठ व 15 मार्च को चलने वाली न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, गुवाहाटी से 11 व 18 मार्च को जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13 व 20 मार्च को गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोगाईंगांव के रास्ते चलेगी.

10 मार्च को दो घंटे रोककर चलाई जाएगी तेजसःउत्तर मध्य रेलवे के टुंडला-गाजियाबाद रेल खंड पर स्थित डांवर स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए ब्लाक दिया जाएगा. इस दौरान लखनऊ जंक्शन से 10 मार्च को चलने वाली ट्रेन नंबर 82501 लखनऊ जंक्शन-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस दो घंटे रोककर चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details