बिहार

bihar

गुरुग्राम से आई टीम ने रोहतास में मारा छापा, 20 लाख के नकली मोबिल जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 11:24 AM IST

Fake Mobil Factory In Rohtas: अगर आप अपनी बाइक में इंजन ऑयल डालने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाईए. खुद से पहले जांच-पड़ताल कर लें उसके बाद ही खरीदकर इस्तेमाल करें. रोहतास के न्यू सिधौली इलाके में नकली मोबिल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. गुरुग्राम से आई टीम ने छापा मारकर 20 लाख के नकली मोबिल सहित अन्य सामान को बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास में नकली मोबिल फैक्ट्री

रोहतास: बिहार के रोहतास के डालमियानगर स्थित न्यू सिधौली में गुरुग्राम से आई टीम ने एक मोबिल फैक्ट्री में छापा मारा है. इस दौरान टीम ने 20 लाख रुपये के नकली मोबिल साहित अन्य सामान को बरामद किया. वहीं पुलिस को देख इस कारोबार के संचालक मौके से भागने में सफल रहें.

नकली मोबिल का कारोबार: बताया जा रहा है कि एक किराए के मकान में नकली मोबिल का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था. यह काम पुछले एक साल से किया जा रहा था. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 440 लीटर मोबिल सहित दो कंपनी के इंजन ऑयल और कई नामी कंपनियों के रैपर, बाल्टी भी बरामद किए गए.

20 लाख का माल बरामद: वहीं गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली से आए अधिकारी राजू सक्सेना ने बताया कि मोबिल का काफी मात्रा में स्टिकर, कैप, बोतल और ढक्कन मिले हैं. कई कंपनियां का माल भी बरामद किया गया है. यूरिया भारी मात्रा में बरामद किया गया है. जिन नामी कंपनियों के माल बरामद किए गए हैं इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये हैं, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

"गुप्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से छापेमारी की गई है. किराए के मकान में नकली मोबिल का कारोबार बड़े पैमाने पर लगभग चल रहा था."-राजू सक्सेना, जांच अधिकारी, दिल्ली

संचालक के खिलाफ मामला दर्ज:इस मामले में डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज ने बताया कि "गुरुग्राम से आई टीम के अधिकारियों के द्वारा सूचना दी गई कि इलाके में नकली मोबाइल के कारोबार का संचालन हो रहा है. ऐसे में जब छापेमारी की गई तो काफी मात्रा में नकली मोबिल व अन्य सामान बरामद किया गया है. संचालक के खिलाफ केश दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."

पढ़ें-पूर्णिया में चांदी के साथ तस्कर पकड़ाया, तो बोला- 'नकली है जेवरात, कोलकाता से सहरसा जा रहा था बेचने'

ABOUT THE AUTHOR

...view details