बिहार

bihar

शक बन गया पति-पत्नी का काल, पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी - Murder In Purnea

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 1:03 PM IST

HUSBAND COMMITTED SUICIDE:पूर्णिया में एक शख्स ने अवैध संबंध के शक में पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली, घटना हाट थाना इलाके की है. बताया जाता है कि दोनों की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, पढ़िये पूरी खबर,

पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी
पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी (ई टीवी भारत)

पूर्णियाःमन में शक का बीज पड़ना मतलब परिवार की खुशियों का अंत, तभी तो सिर्फ डेढ़ साल पहले शादी के जोड़े में बंधे पति-पत्नी इसका शिकार हो गये, जी हां, पूर्णिया में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी का कत्ल किया और फिर खुदकुशी कर ली. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंधहै.

डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादीः घटना हाट थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. इस घटना के बाद परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी सकते में हैं. परिवारवालों के मुताबिक पिछले 6 महीनों से दोनों लोगों के बीच विवाद चल रहा था.

पति को था अवैध संबंध का शकःमृतक के भाई ने बताया कि " मेरे भाई को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध है. इसको लेकर पत्नी के परिवारवालों से भी बात की गयी थी लेकिन पत्नी के साथ-साथ परिवारवालों ने इस बात से इंकार किया था. "

सुबह-सुबह हुई घटनाः परिजनों के मुताबिक पूरा परिवार एक ही आंगन में रहता है. जिस कमरे में पति-पत्नी रहते थे, उस कमरे से आज सुबह-सुबह खून निकलने लगा, जिसके बाद घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सभी के होश उड़ गये. पति-पत्नी के गले कटे हुए थे और दोनों मृत अवस्था में पड़े थे.

पहले पत्नी की हत्या फिर खुदकुशीः परिवारवालों के मुताबिक घटना को देखने के बाद लग रहा है कि शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या धारदार हथियार से कर डाली और फिर उसी हथियार से अपना गला भी काट लिया. परिवारवालों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

कमरे में मिली डायरीःवहीं हाट थाना अध्यक्ष कौशल किशोर ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, मृतक के कमरे में एक डायरी पाई गयी है जिसे खंगाला जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी."

ये भी पढ़ेंःपत्नी का हाथ काटा, भगवान शंकर को चढ़ाया खून, फिर दोस्त के नाम लिखा सुसाइड नोट और दे दी जान - Suicide In Patna

ये भी पढ़ेंःप्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details