भिलाई : एशिया का सबसे बड़ा प्लांट भिलाई स्टील प्लांट में सबसे ज्यादा ठेका श्रमिक काम करते हैं. लेकिन ठेका श्रमिकों की मूलभूत सुविधा भिलाई इस्पात संयंत्र पूरी नहीं करता. एचएसएलटी कर्मियों को नियमित करने को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. दिल्ली की बैठक में मजदूरों के हित में फैसला करने की मांग को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया.
दिल्ली में सेल की बड़ी बैठक से पहले बीएसपी में ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन, नियमितिकरण समेत दूसरी सुविधाओं की मांग
Protest Of Contract Workers In BSP स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल में 8 फरवरी को बड़ी बैठक होने वाली है. नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक दिल्ली में होगी. जिसके लिए श्रमिक नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक में मजदूरों के हित में फैसला करने की मांग को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन यूनियन के बैनर तले किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 7, 2024, 7:23 PM IST
नियमित करने की मांग : संयुक्त यूनियन के बैनर तले ठेका मजदूरों की आवाज उठाई .आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित सेल प्रबंधन को सौंपे गए पत्र में शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की बात कही गई है. साथ ही सेल में ठेका श्रमिकों का योगदान को देखते हुए उनके वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर मांग की गई है.
क्या है ठेका श्रमिकों की मांग ? :संयुक्त यूनियन की मांग है कि श्रमिकों को सेल में एस 1 ग्रेड का वेतन दिया जाए. ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन भत्ता, आवास भत्ता समेत दूसरे भत्ते भी मिले. ठेका श्रमिकों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाए और सामाजिक सुरक्षा मिले. एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस 1 ग्रेड में नियमित किया जाए. श्रमिकों की केवाईसी करवाकर उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए. ठेका श्रमिकों को नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ देने की भी मांग उठाई गई. प्रदर्शन में संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई से स्टील ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई (इंटक), भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक), भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस), हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (सीटू), सेंटर आफ स्टील वर्क्स (ऐक्टू) के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य,प्रतिनिधि, सदस्य उपस्थित थे.