प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले जैद मास्टर की आलमारी से वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्तियों के रजिस्ट्री के दस्तावेज पुलिस को मिले हैं. वक्फ की संपत्तियों को बेचने और फर्जी तरीके से स्कूल रजिस्टर में हाजिरी लगाने के आरोपी जैद मास्टर पर दर्ज मामलों की जांच के दौरान पुलिस को वक्फ की प्रॉपर्टी पर कब्जे के सबूत मिलने के साथ ही रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस बरामद दस्तावेजों की जांच करने के बाद अब माफिया के ससुराल वालों के खिलाफ और केस दर्ज करेगीं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशरफ के साले की सीक्रेट आलमारी से पुलिस को माफिया की संपत्ति से जुड़े लगभग 40 से अधिक दस्तावेज मिले हैं. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में सुन्नी वक्फ बोर्ड की लगभग 70 करोड़ की जमीन को हड़पने के आरोप में अशरफ की पत्नी जैनब और सालों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. केयरटेकर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई थी. इसी बीच अशरफ के साले जैद मास्टर ने फरार होने के बाद भी 18 नवम्बर तक स्कूल के रजिस्टर में फर्जी तरीके से अपनी हाजिरी लगायी. प्रिंसिपल मो. याकूब की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जैद मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
इसे भी पढ़े-माफिया अशरफ के सालों पर 5 लाख की रंगदारी मामले में मुकदमा, वक्फ बोर्ड कर्मी से ले लिए थे 30 हजार - Ashraf Brother In Law Extortion
इसी केस की जांच के दौरान पुलिस जैद के स्कूल में गयी. जहां जांच के दौरान उसकी आलमारी में कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो उसने स्कूल की आलमारी में छिपाकर रखे हुए थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है, कि यह सभी दस्तावेज संपत्तियों से जुड़े हुए हैं. इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड के जमीनों की रजिस्ट्री से जुड़े भी तमाम दस्तावेज हैं, जिनकी जांच की जांच की जाएगी.
राजस्व विभाग की जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा:पुलिस की जांच में मिले 40 से अधिक ऐसे दस्तावेज हैं जो वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े हुए हैं जिन्हें फर्जीवाड़ा करके बेचा खरीदा गया है.डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि जैद से जुड़े केस की जांच करने पुलिस गयी थी.उसी दौरान तमाम संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं.जिनकी जांच के लिए डीएम के माध्यम से राजस्व विभाग को भेजा जाएगा. जहां से जांच रिपोर्ट मिलते ही हर फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी.आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में माफिया अशरफ का एक साला सद्दाम जेल जा चुका है जबकि दूसरा साला जैद मास्टर कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
यह भी पढ़े-मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा बेटा अब्बास, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत - SC Allows Abbas To Attend Fatiha