उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी आज आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, गाजीपुर को नई रेल लाइन, 8 राज्यों को 782 परियोजनाओं की सौगात

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजमगढ़ में बनकर तैयार मंदुरी एयरपोर्ट के साथ करोड़ों की परियाजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के दौरे से एक दिन पहले सीएम योगी ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आजमगढ़: पीएम मोदी आज आजमगढ़, गाजीपुर को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट और गाजीपुर में सोनवल से सिटी एवं सोनवल से घाट की ओर जाने वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन शामिल है. इसके साथ ही पीएम आठ राज्यों को कुल 34 हजार 676.29 करोड़ रुपये की 782 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसमें आजमगढ़ की 626 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं.

आजमगढ़ में पीएम मोदी के आगमन के एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. आजमगढ़ में जिन परियाोजनाओं का लोकार्पण होना है उनमें राज्य विश्वविद्यालय, मंदुरी हवाई अड्डा, रेलवे राजमार्ग, सड़क परिवहन, हाउसिंग रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट के अलावा स्टेट सेक्टर की परियोजनाएं हैं. पीएम मोदी का विमान मंदुरी हवाईअड्डे पर ही लैंड करेगा. यहां से चंद कदम की दूरी पर लोकार्पण व शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है.

प्रधानमंत्री के जनपद आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. पूरे क्षेत्र को पीएम मोदी के कटाउट व होर्डिंग के साथ ही भाजपा के झंडों से सजा दिया गया है. भंवरनाथ से मंदुरी हवाई अड्डा तक सड़क के दोनों पटरियों पर जगह-जगह बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई है. वहीं डिवाडर पर भाजपा का झंडा लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दर्जन भर से अधिक हेलीकाप्टर के भी आने की संभावना है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट के दोनों तरफ हेलीपैड बना है.

तीन लेयर में रहेगी पीएम की सुरक्षा
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया पहुंचे और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एडीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी की है. सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मीयों की ब्रीफ किया जा चुका है, उनको ड्यूटी के बारे में समझाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर में होगी. इसके साथ ही जनपद में चेकिंग आदि कराई जा रही है. हवाई अड्डे के आस-पास के इलाके व गांवों में वेरिफिकेशन की एक्सरसाइज की गई है. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण करेगें. इसके साथ ही साथ एयरपोर्ट एथारटी ऑफ इंडिया, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य कई विभागों के लगभग करीब साढे 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकर्पण व शिलान्यास भी करेंगे. करीब 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा.

लखनऊ और चित्रकूट की फ्लाइट अभी मिलेगी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ के अलावा प्रधानमंत्री यहां से चार स्थानों चित्रकूट,अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती से लखनऊ हवाई मार्ग यात्रा के लिए 19 सीटर विमान को हरी झंडी दिखाएंगे. यहां से 19 सीटर का डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा .टिकट की बुकिंग फ्लाई विग वेबसाइट पर की जा सकेगी. फिलहाल आजमगढ़ से लखनऊ का किराया 1048 रुपया होगा. संजीव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर विमान 9.50 बजे लखनऊ पहुंचेगा. वहां से सुबह 10.10 बजे उड़ान भरकर विमान 11.10 आजमगढ़ पहुंचेगा. वहीं, आजमगढ़ से चित्रकूट की फ्लाइट सुबह 11.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. चित्रकूट से दोपहर 01.25 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 2.05 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले वर्ष इसका विस्तार कर यहां से बड़े विमान भी उड़ाया जा सकेंगे.

गाजीपुर को रेल परियोजना की सौगात, आजमगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा सोनवल से सिटी 9.600 एवं सोनवल से घाट की ओर जाने वाली 7.156 किमी लम्बी रेल लाइन का पीएम उद्घाटन करेंगे. शनिवार को ही लाइट गुड्स ट्रेन के जरिए अंतिम एवं फाइनल ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा. रेलवे अफसरों के मुताबिक अब इन दोनों नए रूटों पर ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेगीं.
इसके साथ ही गंगा पर बने रेल ब्रिज का लोकार्पण व गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिलदारनगर तक के लिए ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी.

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details