हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान प्रतिभा सिंह को आया गुस्सा, जानें वजह - Congress PC In Shimla

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:00 PM IST

CONGRESS PC IN SHIMLA: शिमला में सीएम सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रतिभा सिंह मीडिया पर भड़क गई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे. पढ़ें पूरी खबर...

CONGRESS PC IN SHIMLA
CONGRESS PC IN SHIMLA

जब प्रतिभा सिंह को आया गुस्सा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने को लेकर बुलाई गई थी. लेकिन दोनों को मौजूदा सियासी संग्राम से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा

'निर्दलीय विधायकों ने नोटों के लिए ईमान गिरवी रखा'

शुक्रवार को कांग्रेस को हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिसपर सीएम सुक्खू ने निर्दलीय विधायकों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि "वे तीनों ना तो कांग्रेस के थे और ना बीजेपी के, ऐसे में इस्तीफा देने की क्या जरूरत थी. कहीं उन्होंने अपना ईमान नोटों के लिए गिरवी तो नहीं रख दिया. इन विधायकों ने इस्तीफा देकर उस जनता की भावना से खिलवाड़ किया है. जिसने उन्हें आजाद उम्मीदवार के रूप में चुना. निर्दलीय विधायकों ने कुल गलत किया है इसलिये ही तो इस्तीफा दे रहे हैं"

बीजेपी पर सीएम ने साधा निशाना

सीएम सुक्खू ने मौजूदा सियासी स्थिति को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीजेपी जब वोट के दम पर सत्ता में नहीं आ पाती तो नोट के दम पर सत्ता हथियाने और लोकतंत्र की हत्या करती है. विधायक हेलीकॉप्टर में सीआरपीएफ की सिक्योरिटी में आ रहे हैं और जा रहे हैं. लोकतंत्र में इस तरह से धन का इस्तेमा अच्छा नहीं है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपनाती है."

प्रतिभा सिंह को आया गुस्सा

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को गुस्सा भी आ गया. दरअसल एक पत्रकार ने उनके बयानों और खासकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधने को लेकर सवाल किया था. जिसपर प्रतिभा सिंह भड़क गईं. "मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं करते. मैंने कभी ऐसा नहीं कहा, मैंने कभी भी सरकार या माननीय मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं बोला है. वो मेरा पर्सनल डिसीजन था, जो मैंने लिया. ये आरोप बिल्कुल भी गलत है"

दरअसल दो दिन पहले प्रतिभा सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इसके लिए एक बार फिर सरकार पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया था और कहा था कि कार्यकर्ता फील्ड में नहीं है क्योंकि उनका मनोबल गिरा हुआ है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

केंद्र सरकार कर रही तानाशाही

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के बैंक खाते फ्रीज करने के मामले में प्रतिभा सिंह और सीएम सुक्खू दोनों ने ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा. प्रतिभा सिंह ने इसे केंद्र सरकार की तानाशाही करार दिया तो सीएम सुक्खू ने कहा कि "चुनाव के वक्त बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपनाती है. कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. जो लोगों द्वारा दान में दिए जाते हैं या पार्टी की मेंबरशिप फॉर्म से आते हैं. इस कदम से चुनाव के वक्त में खर्च के लिए पैसे नहीं निकाल सकते, जो बताता है कि बीजेपी इन हथकंडों से सत्ता प्राप्त करना चाहती है, जबकि हर साल पार्टी की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न भरा जाता है."

ये भी पढ़ें-मंडी से चुनाव लड़ने को किया है आवेदन, हाई कमान के निर्णय का होगा सम्मान- निगम भंडारी

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details