उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में जोरों पर यात्रा सीजन की तैयारियां, एसडीएम ने ली बैठक, दिये ये दिशा निर्देश - travel season in mussoorie

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 8:19 PM IST

Preparations for Mussoorie travel season, Mussoorie SDM Deepak Saini मसूरी में पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके लिए एसडीएम मसूरी गंभीर हैं. उन्होंने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने समय पर सभी कामों को पूरा करने के निर्देश दिये.

Etv Bharat
मसूरी में जोरों पर यात्रा सीजन की तैयारियां

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आगामी पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए आज मसूरी एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने नगर पालिका परिषद के कार्यालय में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी को यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर किए जाने वाले सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गये. उन्होंने कहा मसूरी एक ऐतिहासिक पर्यटन नगरी है, जहां पर पर्यटन और यात्रा सीजन में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर है.

एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा मसूरी माल रोड पर 10 मीटर की सड़क क्षतिग्रस्त है. जिसको संबंधित विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर 15 दिन के अंदर ठीक कर लें. कैमल बैक रोड पर सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है. जिसको 10 मई तक पूरा कर लिया जाये. मसूरी में पेयजल की सप्लाई को लेकर कई जगह पर दिक्कत आ रही है. जिसको लेकर जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान को भी निर्देश दिये गये हैं. मसूरी पिक्चर पैलेस मैसोनिक लॉज बस स्टैंड पर टैक्सी कार बेतरकीब तरह से खड़ी की जा रही है. जिस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में जल्द टैक्सी कार ऑनर एसोसिएशन से बात करके समस्या का निराकरण किया जाएगा.

एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक सड़क पर टाइल्स लगाए जाने का काम किया जाना है. जिसका काम बुधवार से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किया जाएगा. रोज 50 मीटर की सड़क तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है. जिसको लेकर उनके पुलिस के उच्च अधिकारी को पत्राचार कर मसूरी में पुलिस फोर्स बढ़ाए जाने का मांग की गई है.

पढे़ं-मसूरी में जल निगम की अंडरग्राउंड पाइप लाइन फटी, सड़क हुई क्षतिग्रस्त, लगा जाम - Wastage Of Water In Mussoorie

ABOUT THE AUTHOR

...view details