उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय बोले- नौकरी के लिए अब खेत और जेवर गिरवी नहीं रखने पड़ते

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 5:46 PM IST

प्रयागराज में आयोजित रोजगार मेले (Prayagraj Rojgar Mela 2024) में 538 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र हासिल (candidate Received appointment letter) करने वाले अभ्यर्थी भी बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने देश की रक्षा और मान-सम्मान के लिए सब कुछ न्यौछावर करने की बात कही.

Etv Bharat
प्रयागराज रोजगार मेला

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 538 युवाओं को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री और चयनित अभ्यर्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी संबोधन को सुना. उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को अपने जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.

रिसर्च और इनोवेशन के लिए युवाओं को अलग से फंड: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज 12वां रोजगार मेला है. 22 अक्टूबर 2022 से शुरू हुए इस मेले के माध्यम से अभी लाखों लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि आज देश का जनमानस इस बात को महसूस कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से छात्रों को कुशल बनाया जा रहा है. आज के युवाओं को वर्ष 2047 में अगर विकसित भारत संकल्प को लेकर आगे आना है तो हमें अपना इंफ्रास्ट्रक्चर, अपना इनोवेशन, अपनी प्लानिंग को बनाकर चलना होगा. इसके लिए सरकार आपके साथ खड़ी है. आज बदलते दौर में नई-नई तकनीकी आ रही हैं. इससे पहले भारत के बजट में तकनीक के लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं किया जाता था. लेकिन, आज भारत सरकार द्वारा रिसर्च के लिए और इनोवेशन के लिए युवाओं के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़े-बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

10 लाख युवाओं को रोजगार:मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने एक साल में 10 लाख युवाओं को विभिन्न केंद्रीय विभागों में रोजगार देने का ऐलान किया था. उसी के तहत मिशन रोजगार चलाया जा रहा है. रोजगार मेले के मौके पर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने युवाओं को मेहनत और ईमानदारी से काम करने की भी नसीहत दी. केंद्रीय मंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति सत्य निष्ठा सेवा और समर्पण की भावना से अपनी नये दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प भी दिलाया. उन्होंने कहा कि देश में 9 साल पहले नौकरियों में धांधली और भ्रष्टाचार होता था. युवाओं को नौकरी के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी. यहां तक की जमीन तक गिरवी रखनी पड़ती थी. लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता लाते हुए भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी आज मिशन मोड में नौकरियां दे रहे हैं. कहा कि पीएम मोदी 10 लाख नौकरियों के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे और इससे ज्यादा युवक और युवतियों को रोजगार देंगे. इस मौके पर सीआरपीएफ रेंंज प्रयागराज के पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव राय और सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के पुलिस उप महा निरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-सांसद रोजगार मेला: नौकरी की चाहत रखते हैं तो हो जाएं तैयार, हजारों पदों के लिए आवेदन करने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details