राजस्थान

rajasthan

प्रहलाद गंजुल ने जारी किया वीडियो, पुलिस पर कांग्रेस वर्कर्स को परेशान करने का लगाया आरोप - Prahlad Ganjul video

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 8:26 PM IST

प्रहलाद गुंजल ने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर काग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि वह कोटा सिटी एसपी के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे.

Prahlad Ganjul video
Prahlad Ganjul video

प्रहलाद गंजुल ने जारी किया वीडियो

कोटा.कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियों जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप पुलिस पर लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस वर्कर्स को परेशान कर रही है. प्रहलाद गुंजल ने वीडियो में कहा कि वह कोटा सिटी एसपी के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे.

गुंजल ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया कि वह अपना कार्य करते रहें. प्रहलाद गुंजल कोटा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता वार्डों में जाकर प्रचार कर रहे हैं, उन पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें जबरन पड़कर थाने ले जाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ प्रशासन भी बिना कारण ही उन्हें जमानत देने की जगह जेल भेजने का काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी के खिलाफ काम नहीं करने के लिए चेताया जा रहा है. गुंजल का आरोप है कि यह सब भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के इशारे पर पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी गुंजल का बूंदी में धुआंधार दौरा, बोले- भाजपा सरकार ने नहीं किया कोई विकास कार्य - Loksabha Election 2024

धरने की चेतावनी : वीडियो में गुंजल ने कहा कि मंगलवार को ही करीब 20 से ज्यादा कांग्रेस वर्कर्स को कोटा शहर में गिरफ्तार किया गया है. गुंजल ने यह भी कहा कि वह एसपी ऑफिस के बाहर धरना देंगे. प्रहलाद गुंजल ने यह भी कहा कि उनकी आखिरी सभा रात 11 बजे है और इसके बाद वह कोटा सिटी एसपी ऑफिस पर जाकर धरना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. यह पुलिस और प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं, क्योंकि हार इन्हें नजर आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और पर्यवेक्षक भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details