दिल्ली

delhi

दिल्ली में बढ़ती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले दो दिन बूंदाबांदी की संभावना - WEATHER IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 10:04 AM IST

Delhi Weather Today: दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे तापमान में काफी गिरावट देखी जा सकती है.

अगले दो दिन बूंदाबांदी की संभावना
अगले दो दिन बूंदाबांदी की संभावना

नई दिल्ली:मार्च के महीने में दिल्ली वालों को गर्मी जमके सता रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्के बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके चलते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही हवा में नमी का स्तर 95 फीसदी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

उधर एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 22 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 21 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 21 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री से अधिक था.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 157 अंक दर्ज किया गया है. वहीं फरीदाबाद में 174, गुरुग्राम में 159, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 166 और नोएडा में एक्यूआई 132 रहा. राजधानी के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 226, एनएसआईटी द्वारका में 211, द्वारका सेक्टर 8 में 209, जहांगीरपुरी में 201, लोधी रोड में 256, अलीपुर में 138, डीटीयू में 161, सिरी फोर्ट में 130, आईटीओ में 132, मंदिर मार्ग में 124, आरके पुरम 132, पंजाबी बाग में 154, आया नगर में 132, नॉर्थ कैंपस डीयू में 155, आईजीआई एयरपोर्ट में 130, जेएलएन स्टेडियम 125, नेहरू नगर में 138 और पटपड़गंज एक्यूआई 152 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु के थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

इसके अलावा, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 169, सोनिया विहार में 132, रोहिणी में 169, विवेक विहार में 147, नजफगढ़ में 130, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 126, ओखला फेज टू में 145, वजीरपुर में 167, बवाना में 185, श्री अरविंदो मार्ग में 142, पूसा रोड में 169, मुंडका में 189, आनंद विहार में 175, दिलशाद गार्डन में 137, चांदनी चौक में 182, बुराड़ी क्रॉसिंग में 163 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 145 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा की टिकट कटने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने फिर से क्लीनिक पर लिखवाया अपना नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details