मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में हुई बागेश्वर धाम सरकार की सभा को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस सभा को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.वहीं एमसीबी जिले के कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने इस सभा को लेकर बागेश्वर धाम सरकार को खत लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि कोई प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता है या उसमें शामिल होता है तो वो खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ता है.
सौरव मिश्रा के खत में क्या :सौरव मिश्रा ने लिखा कि आपके द्वारा इस देश के लोकतंत्र में अटूट विश्वास एवं भरोसा दिखाया गया है. जिस कारण मैं आपसे ही अनुरोध करता हूं कि आप छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को स्वयं एक पत्र लिखकर उस कार्यक्रम में होने वाले संपूर्ण खर्च को भारतीय जनता पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के होने वाले खर्च के व्यय लेखा में जोड़ने का आग्रह करें. आपका पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से किये गए आग्रह से न केवल मेरा बल्कि पूरे देश के लाखों करोड़ों मतदाताओं का आपके प्रति और इस देश के लोकतंत्र के प्रति विश्वास और गहरा होता चला जायेगा.