दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: गाली देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 17, 2024, 8:59 PM IST

murder in Ghaziabad park: गाजियाबाद में साहिबाबाद के खजूरी पार्क में 16 फरवरी को मिली लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक के दोस्त ने ही हत्या को अंजाम दिया था. जानिए दोस्त ने क्यों की दोस्त की हत्या.

पार्क में मिली लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा
पार्क में मिली लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा

पार्क में मिली लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में दोस्त ने दोस्त को शराब के नशे में गाली दी जिसके बाद मारपीट हो गई. शख्स ने गाली देने वाले अपने दोस्त के सिर पर ईंट मारी और उसको रिहायशी इलाके के पार्क में तड़पता हुआ छोड़ गया. बाद में घायल की मौत हो गई. आरोपी ने सोचा था कि पुलिस उसे पकड़ नहींपाएगी लेकिन वह पकड़ा गया.


मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है. 16 तारीख की सुबह पुलिस को एक लाश साहिबाबाद के खजूरी पार्क में मिली थी. यह इलाका पाइप मार्केट पुलिस चौकी क्षेत्र में है. लाश खून से लथपथ थी पुलिस ने शव की पहचान शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाम रजनीश है जो साहिबाबाद इलाके में रहता था और फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन को चेक किया जिसके बाद पता चला कि साहिल नाम के व्यक्ति की लास्ट लोकेशन उसके साथ थी. बस इसके बाद साहिल से पूछताछ शुरू की गई और साहिल ने पूरा राज उगल दिया.


ये भी पढ़ें :आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल साहिल और रजनीश दोनों दोस्त हैं और एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं. 15 फरवरी की रात साहिल और रजनीश ने जमकर शराब पी थी इसके बाद दोनों अपने-अपने घर जा रहे थे रास्ते में मृतक रजनीश ने साहिल को गाली दे दी. बस इसी बात पर रजनीश ने गुस्से में उस पर ईंट से हमला कर दिया. रजनीश तड़प रहा था लेकिन साहिल को जरा भी उस पर तरस नहीं आयी और वह उसे पार्क में छोड़कर चला गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी चेक किया जिसमें आरोपी साहिल को रजनीश के साथ देखा गया. इसी तरह से मामले का खुलासा हो गया. आरोपी साहिल को गिरफ्तार करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें :एयरपोर्ट पर छूटे सामान को वापस देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details