उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एक साल पहले हुई महिला हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पति ने ही मार डाला था, लाश सिर पर लिए घूमता रहा शहर की गलियों में

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 10:03 PM IST

एक साल पहले मेरठ में एक युवती की लाश बोरे से बरामद हुई थी. मेरठ पुलिस ने अब यह खुलासा कर दिया है कि वह डेडबॉडी किसकी थी. बोरे में मिली लाश बिहार की रहने वाली परवीना की थी, जिसकी शादी मेरठ के साजिद से हुई थी.

ि्
ि्

एक साल पहले मेरठ में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है.

मेरठ : एक साल पहले मेरठ में एक युवती की लाश बोरे से बरामद हुई थी. मेरठ पुलिस ने अब यह खुलासा कर दिया है कि वह डेडबॉडी किसकी थी. बोरे में मिली लाश बिहार की रहने वाली परवीना की थी, जिसकी शादी मेरठ के साजिद से हुई थी. पुलिस के मुताबिक साजिद ने ही पत्नी को मार डाला था और उसकी लाश सिर पर लिए कई घंटे मेरठ में घूमता रहा. पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है, जिसमें एक व्यक्ति सिर पर बोरा लिए घूम रहा है. हत्यारे तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

बोरे में निर्वस्त्र मिली थी लाश

बता दें कि एक साल पहले खरखौदा थाना क्षेत्र के जमुनानगर इलाके में बोरे के अंदर एक महिला की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने जब उस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले थे तो एक संदिग्ध व्यक्ति बोरे को सिर पर लादे कैमरे में कैद हुआ था. तब से अब तक पुलिस की खोजबीन जारी थी. अब पुलिस ने इस मामले में यह बात उजागर की है कि सिर पर जो शख्स बोरा लेकर घूम रहा था, वह साजिद था. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ के जमुनानगर में लाश एक मीट की दुकान के आगे खाली जगह से मिली हुई थी. लाश निर्वस्त्र ती.जबकि उसके गले में एक रस्सी बंधी हुई थी. जिससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही थी कि हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई है. घटना पिछले साल 12 फरवरी की है.

गर्भवती थी महिला

वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने बताया कि लगभग 500 मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई और 200 से ज्यादा CCTV खंगाले गए. इतना ही नहीं, इस बीच पुलिस ने इलाके में जहां मुनादी कराई थी, वहीं प्रत्येक घर जाकर लाश की फोटो भी दिखाई थी. मगर महिला के बारे में कोई भी सुराग नहीं चल पा रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी पता चला था कि महिला प्रेग्नेंट भी थी. अब जाकर मृतका की पहचान हुई है. एसएसपी ने बताया कि मृतका 23 साल की परवीना बिहार के किशनगंज जिले की रहने वाली थी. उसका परिवार बेहद गरीब है और उसके पिता दिव्यांग हैं. पूरा साल बीत गया, परवीना के घरवालों ने उसके बारे में जानने की जहमत तक नहीं उठाई थी.

अब जाकर घरवालों ने की पहचान

इधर, पुलिस की कई टीमें लगातार परवीना के हत्यारे को तलाश रही थीं. तमाम मशक्कतों के बाद पुलिस को क्लू मिला. इस जांच में साजिद फरार मिला तो पुलिस ने परवीना के घर का पता ख़ोजना शुरु किया. अब परवीना के परिवार ने संपर्क के बाद व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिए उसकी लाश की पहचान की है. एसएसपी के मुताबिक हत्या उसके पति ने ही की है और वह फरार है. उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, होटल के कमरे में दुष्कर्म का प्रयास

यह भी पढ़ें : टायर गलाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 कर्मचारियों की मौत, कई लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details