झारखंड

jharkhand

डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी रांची पुलिस, अवैध संबंध और जमीन विवाद को लेकर जांच

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2024, 2:13 PM IST

Double murder case in Ranchi. रांची में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस हर एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है. वहीं स्थानीय लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Police investigation continues in double murder case in Ranchi
Police investigation continues in double murder case in Ranchi

रांचीः राजधानी के पंडरा में बुधवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची पुलिस जुटी हुई है. बुधवार की रात पूर्व अपराधी बिरसा और उसकी तीसरी पत्नी सोनी की गोली मार कर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है.

अवैध संबंध को लेकर पहली पत्नी से विवाद

दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में लगी पुलिस मारे गए बिरसा के दुश्मनों के पूरी लिस्ट खंगाल रही है. बिरसा का अपनी पहली और दूसरी पत्नी से विवाद तो था ही उसने तीन हत्याएं भी की थी. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि बिरसा ने अपनी पहली पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

बिरसा को यह शक था कि उसकी पहली पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है. हत्या के बाद बिरसा को सजा हो गई थी. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी पहली पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया था. बिरसा का अपनी दूसरी पत्नी से भी विवाद था. जबकि बिरसा के साथ बुधवार की रात गोलीबारी में मारी गई सोनी मुंडा उसकी तीसरी पत्नी थी.

जिनकी हत्या की उनके करीबी से पूछताछ

गोलीबारी में मारा गया बिरसा रांची का शातिर अपराधी था. बिरसा ने तीन लोगों की हत्या की थी, जबकि पहली और दूसरी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था. ऐसे में पुलिस की जांच की दिशा जो लोग बिरसा के हाथों मारे गए थे उनके परिजनों की ओर भी लेकर चल रही है. मामले में पूछताछ करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए सभी लोग ऐसे हैं जो कभी न कभी बिरसा के हाथों प्रताड़ित हुए थे. बिरसा की पहली पत्नी से भी थाने में पूछताछ की जा रही है.

जमीन विवाद में आया था नाम

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण के हत्या में जिस डब्लू कुजूर का नाम आया था उसके साथ भी बिरसा जमीन का कारोबार कर रहा था. रांची पुलिस जमीन के एंगल से भी इस हत्याकांड को जोड़कर देख रही है और उस दिशा में भी तफ्तीश कर रही है.

स्थानीय पहुंचे थाना

वहीं दूसरी तरफ दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित स्थानीय लोग गुरुवार को पंडरा ओपी पहुंचे और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, वह बेहद डरावना है. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करना चाहिए ताकि जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बुधवार की रात रांची के पंडरा इलाके में बिरसा और उसकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. रांची के पिस्कामोड़ जनक नगर रोड नंबर चार में बिरसा अपनी तीसरी पत्नी के साथ रहता था. झोपड़ीनुमा घर में पति-पत्नी दोनों साथ रहते थे. बुधवार की शाम साढ़े सात बजे बिरसा घर के बाहर किचन में चेयर लगाकर बैठा हुआ था. वहीं पत्नी भीतर कमरे में थी. बिरसा के झोपड़ीनुमा घर के सामने खुली जगह है. दो अपराधी पैदल हाथों में पिस्टल लिए बिरसा के घर में घुसे और अपराधियों ने पहले बिरसा के सिर में गोली दाग दी. जिससे बिरसा जमीन पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर पत्नी जैसे ही कमरे से बाहर निकली तो अपराधियों ने कमरे के दरवाजे के पास ही उसे गोली मार दी. उसके जमीन पर गिरने के बाद दोनों अपराधियों ने ताबड़तोड़ पति और पत्नी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. करीब आठ राउंड फायरिंग की. जिसमें पति और पत्नी को सात गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को जसलोक अस्पताल ले गयी, जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

रांची में डबल मर्डर: जेल से निकले अपराधी और उसकी पत्नी की गोली मार कर हत्या

पलामू में नाबालिग का शव बरामद, ग्रामीण और परिजनों ने डालटनगंज गढ़वा पुल को किया जाम

बुआ के घर मेहमानी में गये व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, हत्यारे का नहीं चल सका कोई पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details