उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अय्याशी, नशा और जुए की लत ने बना दिया चोर, एनकाउंटर में 2 शातिर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 3:55 PM IST

शामली में पुलिस की बदमाशों के साथ (Police encounter with miscreants) मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पुलिस से अय्याशी, नशा और जुए की लत से चोरी की वारदातों अंजाम देने की बात को कबूल किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसपी संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

शामली: जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में चोर ने अपने गुनाहों का कबूलनामा करते हुए बेखौफ होकर वारदातों की जानकारी दी. बताया कि अय्याशी, नशा और जुए की लत ने उसे चोर बना लिया है.

सिंभालका गांव के जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश समयदीन के पैर में गोली लग गई. बदमाश कांधला के मोहल्ला नई बस्ती का निवासी है. पुलिस ने बदमाश के साथी थानाभवन निवासी शहजाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घायल का उपचार चल रहा है. आरोपी जिला मुख्यालय समेत जनपद में हुई चोरी की विभिन्न वारदातों का मास्टरमाइंड है. गिरफ्तार बदमाशों पर अन्य राज्यों में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज है.

इसे भी पढ़े-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार, दो फरार

एसपी संतोष कुमार घायल से मिलने सीएचसी पहुंचे. बदमाश समयदीन ने पुलिस को बताया कि वह नशे, जुए और अय्याशी के शौक को पूरा करने के लिए वारदातों का अंजाम देता था. उसने शामली के मोहल्ला दयानंदनगर में हुई चोरी की चार वारदातों को भी कबूल किया है. बताया जा रहा है कि समयदीन अपने परिवार के साथ बैंगलोर में रहता था. वहां पर भी उसके खिलाफ विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं. वह अपने साथियों के साथ प्लान तैयार कर वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की आपराधिक कुंडली बनाने में जुटी हुई है.

एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली समेत जनपद के विभिन्न थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है. आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी किए हुए जेवरात और नकद भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-करणी सेना का जिलाध्यक्ष कराता था गोकशी, मुठभेड़ के बाद पकड़े गए तीन आरोपियों ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details