बिहार

bihar

लूटकांड का आरोपी निकला पुलिस का जवान, ट्रेन पकड़ने आए यात्री पर की थी फायरिंग - Jehanabad robbery case

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 11:02 AM IST

Constable Arrested In Jehanabad: पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों की रक्षा की कसम खाने वाला एक सिपाही ही लूटपाट का सरगना निकला. जहानाबाद में जीआरपी ने रेल यात्री से लूट की कोशिश और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस जवान को अरेस्ट किया है.

Police constable arrested in Jehanabad robbery case
Police constable arrested in Jehanabad robbery case

जहानाबाद:पटना-गया रेल खंड के बेला स्टेशन पर यात्री से लूट की कोशिश और फायरिंगमामले में जीआरपी पुलिस ने बिहार पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त को काफी जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार पुलिस का जवान सिंटू कुमार उर्फ संटू कुमार बताया जाता है.

लूटकांड का आरोपी निकला पुलिस का जवान:आरोपी रोहतास जिले के डिहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित है. पुलिस ने तीन थानों की मदद से उसे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दरअसल, जीआरपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कांड का मुख्य आरोपी अपनी फुआ के घर छुपा हुआ है. जिसके बाद जीआरपी थाने की पुलिस ने मखदुमपुर और उमता धरनई थाने की मदद से लूट के प्रयास और गोलीबारी की एक घटना में शामिल मुख्य आरोपी को धर दबोचा.

पैसेंजर से लूटपाट की कोशिश और फायरिंग: बीते महीने उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 मार्च को अहले सुबह बेलागंज रेलवे स्टेशन पर पटना-सिंगरौली जाने वाली ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री से लूटपाट की कोशिश की थी. इस कोशिश में नाकाम इन अपराध कर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की थी. जिसके बाद पीड़ित यात्री ने जहानाबाद जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया था. छानबीन के क्रम में टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव के रहने वाले और रोहतास पुलिस लाइन में पद स्थापित पुलिसकर्मी संटू कुमार के रूप में आरोपी की पहचाव हुई.

क्या बोले जीआरपी प्रभारी?: इस संबंध में जीआरपी प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि 18 मार्च को टेहटा के रहने वाले एक युवक ट्रेन पकड़ने के लिए बेलागंज स्टेशन जा रहा था, तभी रास्ते में संटू कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे लूटपाट की कोशिश करने लगा. हालांकि, यात्री द्वारा विरोध किए जाने पर घटना में शामिल अपराधी फायरिंग करते हुए मौका ए वारदात से फरार हो गए थे. उसकी शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन शुरू की गई, जिसके बाद आरोपी जवान की गिरफ्तारी हुई है.

"टेक्निकल सर्विलांस के जरिए घटना में शामिल एक अन्य अपराधी को पांच दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात अपराधियों के बारे में छानबीन की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. जहां तक आरोपी पुलिस जवान की बात है तो संटू कुमार पुलिस की नौकरी प्राप्त करने से पहले भी कई लूटपाट की घटना में शामिल रहता था. वह फिलहाल सस्पेंड चल रहा है."- दीप नारायण यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष, जहानाबाद

ये भी पढ़ें:Jehanabad Crime: अनजान कार सवार से लिफ्ट लेना पड़ा मंहगा, जहरखुरानी गिरोह ने युवक को लूटकर सड़क पर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details