उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: बिगड़ने वाला था शहर का माहौल, रामधुन पर झूमते हुए पुलिस अफसरों ने संभाला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 10:04 PM IST

कानपुर में कार बाइक से टकरा गई. इससे राम भक्त नाराज हो गए. माहौल बिगड़ने ही वाला था कि पुलिस ने भक्तों संग झूमकर (Police dancing on Ramdhun) गुस्सा शांत कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामधुन पर झूमते हुए पुलिस अफसरो ने संभाला महौल


कानपुर: एक ओर जहां शहर की तमाम गलियों में देर शाम आतिशबाजी और दीपोत्सव का नजारा दिख रहा था. वहीं, परेड चौराहा स्थित सद्भावना चौक के पास ही अचानक युवा इकट्ठा हो गए और उनकी आपसी नोंकझोंक होने लगी. सूचना पर संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार और एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह के साथ पहुंचे.

कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने जब रामभक्तों को समझाना शुरू किया तो एक पल के लिए युवा आक्रोशित हो गए. हालांकि, कुछ देर में ही अफसरों ने अपने हुनर से माहौल बदल दिया. एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह और डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार रामधुन पर रामभक्तों के साथ झूमने लगे और देखते ही देखते पूरा वातावरण पहले की तरह राममय हो गया.

इसे भी पढ़े-राम भक्तों का टूटा सब्र, सुरक्षा घेरा तोड़कर हनुमानगढ़ी के तरफ बढ़े, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया नियंत्रित

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि सद्भावना चौक पर युवा राम मंदिर से जुड़ा आयोजन कर रहे थे. तभी एक कार चालक आयोजन के समीप तक आ गया और उसकी कार एक बाइक सवार से टकरा गई. युवाओं को इस बात का रोष था कि कार चालक आयोजन स्थल तक कैसे आ गया? हालांकि, जब उन्हें शांत ढंग से मनाया गया तो सभी मान गए. कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी.

जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने की प्रभु श्री राम की आरती:जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी अपने विनम्र और सरल स्वभाव के लिए कानपुर में काफी समय से चर्चित हैं. परेड स्थित सद्भावना चौक के पास जब युवाओं में नोंकझोंक की स्थिति बनी थी.उसके बाद खुद जेसीपी वहां पहुंचे और स्थिति सामान्य होते ही उन्होंने सभी भक्तों के बीच पहुंचकर प्रभु श्रीराम की आरती की. जेसीपी का यह अंदाज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल भी हुआ. वहीं, उन्होंने कहा कि परेड स्थित सद्भावना चौक पर माहौल पूरी तरह से सामान्य है.

यह भी पढ़े-गोरखपुरः पुलिस से विवाद के दौरान पुजारी की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details