धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को खनन क्षेत्र रमधा में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध खनन करते हुए हाइड्रा मशीन, क्रेन मशीन के साथ ट्रैक्टर कंप्रेसर को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री बरामद की. खनन माफिया जंगलों में कूद कर फरार हो गए. आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधियों एवं खनन माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन अरावली अभियान के तहत खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के रमधा खनन एरिया में खनन माफिया अवैध तरीके से पत्थरों की खुदाई कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर गई. वहां कार्रवाई करते हुए हाइड्रा मशीन, क्रेन मशीन, ट्रैक्टर, कंप्रेसर के साथ अन्य मशीनें जब्त की.