राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के रमधा के खनन क्षेत्र में पुकार्रवाई, खनन मशीनें व विस्फोटक सामग्री जब्त - Police action in the mining area

आईजी भरतपुर रैंज की ओर से खनन माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन अरावली अभियान अब जिला स्तर पर चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को धौलपुर जिला पुलिस ने नादनपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. डर के मारे खनन माफिया भाग गए.

Police action in the mining area of Ramdha in Dholpur
धौलपुर के रमधा के खनन क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 5:05 PM IST

धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को खनन क्षेत्र रमधा में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध खनन करते हुए हाइड्रा मशीन, क्रेन मशीन के साथ ट्रैक्टर कंप्रेसर को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री बरामद की. खनन माफिया जंगलों में कूद कर फरार हो गए. आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपरा​धियों एवं खनन माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन अरावली अभियान के तहत खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के रमधा खनन एरिया में खनन माफिया अवैध तरीके से पत्थरों की खुदाई कर रहे हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर गई. वहां कार्रवाई करते हुए हाइड्रा मशीन, क्रेन मशीन, ट्रैक्टर, कंप्रेसर के साथ अन्य मशीनें जब्त की.

पढ़ें:राजाखेड़ा में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पुलिस ने 80 डेटोनेटर, लाल बत्ती 350 मीटर,जिलेटिन छड़, 15 गुल्ला समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया जंगलों में कूद कर फरार हो गए. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दे रही है. उन्होंने बताया अधिकांश खनन माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details