हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

PM मोदी आज करेंगे 4700 करोड़ से बने 70 KM लंबे फोरलेन का उद्घाटन, जयराम ठाकुर ने दी जानकारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 6:36 AM IST

Kiratpur-Manali four lane: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए कितरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन करेंगे. जिसकी जानकारी पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दी. पढ़ें पूरी खबर...

Kiratpur-Manali four lane
Kiratpur-Manali four lane

पीएम मोदी करेंगे कितरपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को 4700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए कितरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के एक बड़े भाग का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे. यह भाग कितरपुर से लेकर पुंघ तक का है, जो बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसकी जानकारी पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुटकर में भाजपा के संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद दी.

जयराम ठाकुर ने बताया कि किरतपुर से पुंघ तक 70 किमी का भाग बनकर तैयार हो गया है और इसपर 4700 करोड़ का खर्च आया है. प्रदेश की विपरित भौगोलिक परिस्थितियों में फोरलेन का निर्माण होना बड़ी बात है. चंडीगढ़ से मनाली जाने वालों को अब आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा और वे कम समय में अपना सफर कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन होना था, लेकिन बीती बरसात में इस प्रोजेक्ट को हुए भारी नुकसान के कारण बहुत से कार्य को अभी फिर से करना पड़ रहा है. पुंघ से लेकर मनाली तक जल्द ही बाकी कार्य को पूरा करके इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने इससे पहले गुटकर में मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का भी विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रमों को समय से पहले पूरा कर रही है और नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दशक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और अब दूसरे दशक की शुरूआत होने जा रही है.

ये भी पढ़ें-सुक्खू भी चुने हुए जनप्रतिनिधि, क्या खुद को भी मानते हैं भेड़- जयराम ठाकुर

Last Updated : Mar 11, 2024, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details