झारखंड

jharkhand

पीएम मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो, एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - PM Modi in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 9:25 PM IST

Updated : May 2, 2024, 10:31 PM IST

पीएम मोदी रांची में तीसरी बार रोड शो करने जा रहे हैं. तीन मई को पीएम चाईबासा में एक सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद वे रांची लौटेंगे, जहां एयरपोर्ट से राजभवन के बीच वे रोड शो करेंगे. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

PM MODI IN JHARKHAND
PM MODI IN JHARKHAND (ANI)

रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. पीएम चाईबासा में चुनावी सभा के बाद रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे. उनके रोड शो को देखते हुए 2000 पुलिस फोर्स और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.

रांची में एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड के दोनों तरफ युद्ध स्तर पर बैरिकेडिंग की जा रही है. हर कनेक्टिंग सड़क पर बैरिकेडिंग कर गई है. इस अरेंजमेंट की वजह से 2 मई की शाम हरमू से रातू रोड चौक तक ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. इस दौरान आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद रांची में नरेंद्र मोदी का यह तीसरा रोड शो होगा.

इधर, पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धुर्वा विस्थापित भवन में पुलिस ब्रीफिंग की गई. इसमें पुलिस महानिरीक्षक, उप-महानिरीक्षक, रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता समेत कई डीएसपी, दारोगा पुलिस पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक प्रधानमंत्री की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है. रैफ की दो कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे देखते हुए सुरक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है, साथ ही ड्रोन से भी निगहबानी की जाएगी. एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है. सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद करने का निर्देश दिया गया है. पूरे सुरक्षा की मॉनिटरिंग रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं.

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात

पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. इसके लिए ऊंची इमारतों को भी चिन्हित किया जा चुका है. पीएम के आगमन से पहले चिह्नित सभी भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा राजभवन में काम करने वाले सदस्यों के बारे में भी सत्यापन किया गया है.

बम निरोधक दस्ता की तैनाती

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है. प्रधानमंत्री का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उन मार्गों पर अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगी. प्रधानमंत्री चाईबासा में जनसभा को संबोधित कर MI-17 हेलीकॉप्टर से करीब 6:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम मोदी के रांची के एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच राज भवन तक पहुंचाया जाएगा. जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी, चुनावी सभा के साथ-साथ 15 नए वोटर्स से करेंगे मुलाकात - PM Modi Jharkhand visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में चौथी बार जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम - lok sabha election 2024

Last Updated :May 2, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details