उत्तराखंड

uttarakhand

बाइक को कार ने मारी टक्कर, तीन लोगों समेत 2 दो साल का मासूम घायल - Road accident in Roorkee

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 23, 2024, 11:02 PM IST

Road accident in Roorkee रुड़की में सड़क हादसे में एक युवक, दो महिलाएं और दो साल का मासूम घायल हो गया है. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी है. जिससे बाइक पुरानी गंगनहर में जा गरी. हादसे में बाइक सवार एक युवक, दो महिलाएं और दो साल का बच्चा सड़क पर गिर कर घायल हो गए. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा. घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कला गांव निवासी फैजान की बहन तबस्सुम की दस दिन बाद शादी होनी थी. जिससे घायल फैजान पत्नी हिना, बेटे फैज और बहन तबस्सुम को शादी की शॉपिंग करने के लिए बाइक से लेकर रुड़की आया था. शॉपिंग करने के बाद वह देर शाम अपने गांव वापस जा रहे थे. जैसे ही वह मेहवड और रुड़की के बीच पहुंचे, तो एक अल्टो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद उनकी बाइक पुरानी गंगनहर में जा गिरी और बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. वहीं हादसा होने के बाद कार सवार अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सभी घायल शादी की खरीदारी के लिए बाजार आए थे. खरीदारी के बाद वे देर शाम अपने घर जा रहे थे, तभी एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details