बिहार

bihar

कन्हैया कुमार का टिकट कटा तो भड़क गई बेगूसराय की जनता, कहा- 'लालू-तेजस्वी के चलते..' - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 8:13 PM IST

Kanhaiya Kumar : बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में कन्हैया कुमार के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली. कन्हैया कुमार के गांव बिहट के लोगों ने कहा कि कांग्रेस ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के कारण टिकट नहीं दिया है, जो पूरी तरह से गलत है. हमलोग इसका विरोध करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कन्हैया कुमार के समर्थकों में नाराजगी
कन्हैया कुमार के समर्थकों में नाराजगी

कन्हैया कुमार के समर्थकों में नाराजगी

पटनाःबिहार की राजनीति में एक कन्हैया कुमार का भी नाम शामिल है जो जेएनयू की छात्र राजनीति से चर्चा में आए थे. इस बार कांग्रेस के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला. दरअसल, महागठबंधन दल में सीट शेयरिंग में बेगूसराय लोकसभा CPI के खाते में चली गई. कांग्रेस को बेगूसराय नहीं दिया है. इससे बेगूसराय जिले के बिहट गांव के लोगों में नाराजगी है.

लालू यादव और तेजस्वी यादव को बताया दोषीः कन्हैया कुमार के गांव के लोगों ने कहा कि टिकट नहीं मिलना सबसे बड़ा कारण लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं. उनके कारण ही आज कन्हैया कुमार बेगूसराय से चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि यहां के चुनाव में विरोध करेंगे और भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह को वोट नहीं देंगे.

Etv Bharat GFX

कन्हैया कुमार बे टिकटः दरअसल, सीपीआई सीट शेयरिंग से पहले ही बेगूसराय से दावेदारी ठोक रही थी. अवधेश रॉय यहां को उम्मीदवार घोषित किया था. बाबजूद इसके यह कयास लगाया जा रहा था की कन्हैया कुमार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ सकते है. सीट शेयरिंग के बाद बेगूसराय सीपीआई के खाते में ही गई. कन्हैया कुमार के बेटिकट होने की चर्चा शुरू हो चुकी है. हर कोई इसे अपने-अपने राजनीतिक चश्मे से देख रहा है.

लोगों में नाराजगीःलोग इसे लालू यादव और तेजस्वी की चाल बता रहे हैं. लोग बताते हैं कि अगर इस बार कन्हैया कुमार 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ते तो ना सिर्फ गिरिराज सिंह को कड़ी टक्कर देते बल्कि जितने की संभावना बन सकती थी. कन्हैया के गांव के लोगों को अंत तक उम्मीद थी की कांग्रेस से बेगूसराय लोकसभा का टिकट मिलेगा. लेकिन निराशा हाथ लगी इससे लोगों में नाराजगी है.

"कन्हैया कुमार को कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं देना दुर्भाग्य की बात है. उसके जैसे जुझारू नेता की बेगूसराय को सख्त जरुरत थी. गिरिराज सिंह से जनता नाराज है. अगर इस वार कन्हैया कुमार को कांग्रेस के द्वारा टिकट दिया जाता तो कन्हैया कुमार की जीत सुनिश्चित थी."-मुकेश कुमार, स्थानीय, बिहट गांव

भुगतना पड़ेगा खामियाजाः बिहट गांव के रहने वाले हरेराम शरण सिंह का कहना है कि उन्हें टिकट देना अनिवार्य था. उन्होंने बताया कि कन्हैया कुमार को टिकट नहीं देने का खमियाजा यहां की जनता भुगतेगी. इस संबंध में मुरारी सिंह बताते हैं कि कन्हैया कुमार एक अच्छे नेता हैं. इस बार यहां से टिकट नहीं दिया गया. कांग्रेस और तेजस्वी के विरोध के चलते कन्हैया कुमार को टिकट नहीं दिया गया है.

"कन्हैया कुमार को अगर टिकट दिया जाता तो उनकी जीत पक्की थी. लालू यादव के विरोध के चलते कन्हैया कुमार का टिकट काटा गया है. इस बार अगर कन्हैया कुमार को टिकट मिलता तो भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ता."-मुरारी सिंह, स्थानीय, बिहट गांव

Etv Bharat GFX

'गिरिराज सिंह को नहीं देंगे वोट': ग्रामीण निखिल कुमार बताते हैं कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के विरोध के कारण टिकट कन्हैया कुमार को नहीं मिला. हमलोग गिरिराज सिंह को वोट नहीं देंगे. इसका विरोध करेंगे. गिरिराज सिंह का हारना तय है.

2019 में CPI के टिकट पर लड़े थे चुनावः कन्हैया कुमार मूल रूप से बेगूसराय के बीहट गावं के रहने वाले हैं. 2019 के लोक सभा चुनाव में सीपीआई के टिकट से बेगूसराय लोकसभा से चुनाव लड़े थे लेकिन गिगिराज सिंह ने कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया था. इसके बाद कन्हैया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसबार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन यह सीट सीपीआई के पास चली गई.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

Last Updated : Apr 3, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details