धनबाद:हीट वेव को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है. लेकिन इस भीषण गर्मी में जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में मरीजों का बुरा हाल है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड की हालत काफी दयनीय है. बस नाम मात्रा का आईसीयू वार्ड है. वार्ड का एसी बंद है. एसी बंद होने के कारण वार्ड का दरवाजा खुला रखा गया है, ताकि बाहर की हवा अंदर आ सके.
संतोष कुमार साव गिरिडीह से एसएनएमएमसीएच पहुंचे हैं. वह अपने मरीज भीम साव का इलाज कराने पहुंचे हैं. वह अपने मरीज भीम साव के साथ आईसीयू में हैं. मरीज की हालत बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ नाम का आईसीयू है. यहां एसी काम नहीं करता. गर्मी के कारण मरीजों का बुरा हाल है.
उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए हमने हाथ का पंखा खरीद लिया है. उसी पंखे से हम मरीज को गर्मी में राहत पहुंचाते हैं. आईसीयू वार्ड का दरवाजा खुला रहता है. रात में वार्ड के अंदर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छरों के कारण परेशानी बढ़ जाती है. यहां इलाज के लिए आये हैं लेकिन यहां तो ऐसा लगता है कि आप खुद ही बीमार पड़ जायेंगे.
आईसीयू में भर्ती मरीज मिस्त्री हांसदा ने बताया कि एसी बंद है. पूछने पर अस्पताल स्टाफ कहता है कि अभी बंद है. वे बाहर से हाथ का पंखा लेकर आये हैं. वे हाथ के पंखे से गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. कई मरीजों ने अपने घर से लाकर वार्ड में टेबल फैन लगा लिया है.