उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी ठहरने की बेहतरीन सुविधाएं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 12:53 PM IST

चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने की बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी.चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर होटल जैसी सुविधाओं के रूप में तैयार हो रही डॉरमेट्री और रिटायरिंग रूम की बुकिंग मार्च से होने से प्रारंभ हो सकती है. यात्री पर्सनल केबिन वाली डॉरमेट्री की भी बुकिंग करवा सकेंगे. इसके लिए स्टेशन में पहले से निर्मित रिटायरिंग रूम को महाराजा रूम और डीलक्स रूम में तब्दील कर दिया गया है. डॉरमेट्री के भी रूम अपग्रेड किए गए हैं.


चारबाग स्टेशन की डॉरमेट्री में पुरानी व्यवस्था के तहत कुल 46 बेड थे. इनमें फिलहाल 26 बेड अपग्रेड किए गए हैं. इसके तहत यहां डॉरमेट्री के व्यक्तिगत केबिन तैयार किए गए हैं. इसी तरह डबल बेड वाले तीन रिटायरिंग रूम को भी टोटल महाराजा रूम और डीलक्स रूम में बदल दिया गया है. आईआरसीटीसी की तरफ से स्टेशन पर ये काम पूरे कराए जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था में अपग्रेडेशन के बाद डॉरमेट्री में ठहरने वालों को चाय, काफी, नाश्ता और भोजन की सुविधा भी मिलेगी.

किराए में हो सकता है इजाफा
वर्तमान समय में 12 घंटे के लिए नॉन एसी डॉरमेट्री का बेड 165 रुपये और एसी डॉरमेट्री का बेड की 220 रुपये में बुकिंग हो रही है. अपग्रेडेशन के बाद इनका किराया बढ़ सकता है. इसी तरह डबल बेड के एसी रूम 12 घंटे के लिए 739 रुपये में बुक हो रहे हैं. अपग्रेडेशन के बाद महाराजा रूम्स का 12 घंटे का किराया 1500 रुपये तो डीलक्स रूम का किराया 1200 रुपये किया जा सकता है. इस बारे में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपग्रेडेशन का काम लगभग कंप्लीट हो गया है. फिनिशिंग का काम जारी है. शीघ्र ही बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

डॉरमेट्री में बेड संख्या
डॉरमेट्री पर्सनल केबिन (ए)- 2020
डॉरमेट्री बंक बेड (बी)-3838
डॉरमेट्री बंक बेड (सी)-3232


रिटायरिंग रूम संख्या बेड
टोटल महाराजा रूम्स एक चार
टोटल डिलक्स रूम्स नौ 18
एग्जीक्यूटिव रूम्स एक तीन





ABOUT THE AUTHOR

...view details