राजस्थान

rajasthan

Panther Attack : बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने पहुंची टीम पर पैंथर ने किया हमला, दो वन कर्मी घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:02 PM IST

Panther Attack, शाहपुरा जिले में बिना संसाधन पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने पहुंची वन विभाग की टीम पर पैंथर ने हमला कर दिया. घटना में दो वन कर्मी घायल हो गए. वहीं, पैंथर भी जंगलों में भाग गया.

Panther Attacked Forest Department
Panther Attacked Forest Department

बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने पहुंची टीम पर पैंथर ने किया हमला

शाहपुरा. जिले के कोटड़ी क्षेत्र के पास बिना संसाधन ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास में पैंथर ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. घटना में दो वन कर्मी घायल हो गए. वहीं, पैंथर जंगल में भागने में कामयाब हो गया. वनपाल मूलचंद शर्मा ने बताया कि पैंथर की सूचना पर वे पूरी टीम के साथ जोराजी का खेड़ा पहुंचे थे. यहां कल्याण मीणा के बाड़े में पैंथर की तलाश कर रहे थे. इस दौरान अचानक पैंथर ने उनपर हमला बोल दिया. इसी दौरान साथ के लोगों ने पैंथर को लाठियों के सहारे दूर किया. उसे पकड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वो वहां से भाग गया.

दरअसल, शाहपुर जिले के कोटड़ी उपखंड के जोराजी का खेड़ा गांव में उदा गुर्जर के मकान में पैंथर देखा गया था. पैंथर घर के बीचों-बीच खाना बना रही महिला के पास से निकलकर गुजरा और पास ही स्थित कल्याण मीणा के बाड़े में जाकर छुप गया. इसपर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसपर वनपाल मूलचंद शर्मा, वन संरक्षक हरदीप मीणा, वन रक्षक मनोज मीणा, सहित अन्य लोग पहुंचे. टीम ने पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए कड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

पढे़ं. Panther Attack : डूंगरपुर में एक महिला समेत 5 जख्मी, लोगों ने पैंथर को घर में किया कैद और फिर...

इस दौरान पैंथर ने अचानक वनपाल मूलचंद शर्मा पर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने लाठियों के सहारे पैंथर को अलग किया. इस घटना में दो वनकर्मी घायल हुए. घायलों को काछोला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. इनके अलावा कुछ और लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. वहीं, पैंथर भागकर जंगलों में चला गया.

Last Updated : Mar 14, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details