मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में एक बार फिर नंबर वन, इस बार भी संख्या में हुआ इजाफा - VULTURES Counted in Panna Reserve

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 8:53 PM IST

Updated : May 1, 2024, 10:00 PM IST

मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल से 1 मई तक एक साथ सभी वन क्षेत्रों में गिद्धों की गणना कराई गई. जिसमें पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिद्धों की संख्या दर्ज की गई. जो पन्ना रिजर्व के लिए गर्व की बात है.

HIGHEST NUMBER OF VULTURES IN MP
पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में नंबर 1

पन्ना टाइगर रिजर्व गिद्धों की संख्या में एक बार फिर नंबर वन

पन्ना। मध्य प्रदेश के वन क्षेत्रों में एक बार फिर गिद्धों की गिनती की गई. यह गिनती तीन दिनों में कि गई. पन्ना जिले के जंगलों में भी गिद्धों की गणना की गई. यह सर्वे पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल में शुरू किया गया. गिनती के परिणाम सामने आ चुके हैं और इस बार भी पन्ना के जंगलों में गिद्धों की संख्या सबसे ज्यादा आई है.

पूरे प्रदेश में एक साथ गिनती की गई

पूरे प्रदेश में एक साथ तीन दिनों तक गिद्धों की गिनती का काम किया गया. पन्ना के जंगलों में भी गिद्धों की गिनती का काम पन्ना टाइगर रिजर्व सहित उत्तर व दक्षिण वन मंडल में एक साथ शुरु किया गया. जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों एवं वालंटियर्स को लगाया गया था. तीन दिन सुबह से ही पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में गिद्धों की गणना की गई. इसी प्रकार उत्तर वन मंडल व दक्षिण वन मंडल में भी गणना का काम किया गया और दोपहर तक जिले के तीनों वन क्षेत्रों से गिद्धों की कंप्लीट गणना के आंकड़े भी सामने आ गए.

ये भी पढ़ें:

पेंच टाइगर रिजर्व में जुगनी बाघिन की शावकों के साथ अठखेलियां, सड़क पार करते हुए वीडियो वायरल

टाइगर नहीं अब बांधवगढ़ में इस जीव की हो रही गणना, जानें क्यों इसे कहते हैं सफाई का दारोगा?

पन्ना टाईगर में गिद्धों की संख्या गौरव की बात

पन्ना टाइगर रिजर्व की फिल्ड डारेक्टर आंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि "पन्ना टाईगर रिजर्व के कर्मचारियों एवं वालंटियर्स ने तीन दिनों तक सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच में गिद्धों की गणना की. जो बैठे हुए गिद्ध थे, उन्हीं की गणना की गई है, जिसमें हमें काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. तीन दिनों की गिनती के बाद पहले दिन 594 वयस्क एवं 70 अवयस्क गिद्धों सहित 664 गिद्धों की गिनती की गई. दूसरे दिन 780 वयस्क एवं 74 अवयस्क सहित 854 गिद्धों की गिनती की गई. तीसरे और अंतिम दिन 679 वयस्क एवं 78 अवयस्क गिद्धों सहित 757 गिद्ध दर्ज किए गए. इससे देखा जा सकता है कि काफी अच्छी संख्या में पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्ध पाये जाते हैं, जो कि हमारे लिए गौरव की बात है".

Last Updated : May 1, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details