दिल्ली

delhi

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में पंडोखर सरकार ने नवाया शीश, कहा- मां का दरबार सबसे बड़ा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 10:26 AM IST

Pandokhar Sarkar visited Kalkaji: संत पंडोखर सरकार ने रविवार को दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन कर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई.

Pandokhar Sarkar visited Kalkaji
Pandokhar Sarkar visited Kalkaji

कालकाजी मंदिर में पंडोखर सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में रविवार को संत पंडोखर सरकार पहुंचे और माता कालकाजी का दर्शन किया. उनके आगमन को लेकर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रही. इस दौरान वहां मौजूद भक्तों में काफी उल्लास देखा गया और लोग उनकी एक झलक पाने को लेकर बेताब दिखे. इसके बाद उन्होंने कालकाजी मंदिर में लोगों की पर्ची निकाली और उनका मार्गदर्शन किया.

इस मौके पर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि सनातन धर्म के मंत्रों में बहुत शक्ति है. यह वैज्ञानिक दृष्टि से भी प्रमाणित है. अगर सही मंत्र उच्चारण के साथ कोई साधना की जाए तो सिद्धि जरूर होती है. अगर सिद्धि न हो तो इसका मतलब है कि साधना में गलती है, न कि मंत्रों में. विधर्मी लोग भी बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार के दरबार में जाकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि कैसे वे उनके सवालों का सही और सटीक उत्तर देते हैं.

यह भी पढ़ें-शहादरा जिले की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण कराएगी दिल्ली सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दी मंजूरी

वहीं पंडोखर सरकार ने कहा कि आज मुझे माता के चरणों में अर्जी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यहां आकर बहुत आनंद महसूस हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि हम भला कौन होते हैं दरबार लगाने वाले, माता का दरबार ही सबसे बड़ा दरबार होता है. हनुमान जी की कृपा से लोगों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. 21वीं सदी के युवाओं में मंदिरों और गुरुओं और संतों के प्रति झुकाव देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा के साथ आज बारिश का अनुमान, जानें प्रदूषण की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details