दिल्ली

delhi

दिल्ली में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का हुआ समापन, लाखों लोग रहे मौजूद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 11:14 AM IST

Hanuman Katha concludes in Delhi: राजधानी में आयोजित पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा का शनिवार को समापन हो गया. इस दौरान लाखों लोगों ने कथा सुनी.

Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri

हनुमंत कथा का हुआ समापन

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में घोंडा गुजरान खादर के विशाल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय हनुमंत कथा का शनिवार को समापन हुआ. इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अभिवादन किया. वहीं गायिका शीतल पांडे के भजनों पर लाखों भक्त झूमते दिखे, जिनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोहा. साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न गांव से आए किसानों ने राम भक्त हनुमान की आरती की.

इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की हमें हिंदू होने पर गर्व है और हिंदू भारती की आत्मा है. भगवान हनुमान की भक्ति और हिंदुत्व की शक्ति भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर है. हनुमान जी के जप से शरीर का हर कष्ट कट जाता है, इसलिए सबको हनुमान की भक्ति कर अपनी आत्म शक्ति को मजबूत करना चाहिए और सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लगा दिव्य दरबार, दूसरे दिन भी उमड़ी भारी भीड़

वहीं इस हनुमंत कथा के आयोजक सांसद मनोज तिवारी ने कहा की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कृपा उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र पर हुई है. मैं संकल्प लेता हूं कि मैं हर वर्ष इस कथा का आयोजन कराउंगा. उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी, दिल्ली पुलिस, नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया. इस दौरान वृंदावन से इंद्रमणि जी महाराज, खाटू धाम से महंत श्याम सिंह, कालका पीठाधीश्वर सुरेंद्र अवधूत महाराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-इस दिन मनाया जाएगा माघ मास का बुध प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

Last Updated : Feb 4, 2024, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details