दिल्ली

delhi

दिल्ली में ओवर स्‍पीड‍िंग कैमरों ने लगाई 'रफ्तार पर ब्रेक', ट्रैफ‍िक पुलिस बोली- 15 फीसदी कम हुए चालान - OVER SPEED ​​CHALLAN IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 12:50 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर ओवर स्पीडिंग कैमरों की वजह से रफ्तार पर ब्रेक लगी है. दिल्लीवालों में इन कैमरों का डर साफतौर पर देखने को मिला. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जो डाटा रिलीज किया गया है, उसके हिसाब से 15 फीसदी चालान कम हुए हैं.

दिल्ली ट्रैफिक
दिल्ली ट्रैफिक

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली की सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों पर लगाम कसने को ट्रैफ‍िफ पुल‍िस हरसंभव कोश‍िश में जुटी है. खासकर ओवर स्‍पीड‍िंग से चलने वाले वाहनों पर अकुंश लगाने के ल‍िए सड़कों पर बड़ी संख्‍या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इन कैमरों का डर द‍िल्‍ली की सड़कों पर वाहन चालकों में देखा गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल के जारी ओवर स्‍पीड‍िंग के चालानों में प‍िछले साल की तुलना में 15 फीसदी की कमी र‍िकॉर्ड की गई है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से रव‍िवार को जारी आंकड़ों की मानें तो इस साल 15 अप्रैल तक कुल 816372 चालान ओवर स्‍पीड‍िंग उल्‍लंघन मामले में किए गए हैं, लेक‍िन अच्‍छी बात यह है क‍ि यह आंकड़े प‍िछले साल की तुलना में 15 प्रत‍िशत कम दर्ज हुए हैं. 15 अप्रैल, 2023 में इन मामलों की संख्‍या 952367 र‍िकॉर्ड हुई थी. इन मामलों में आई कमी पर द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने भी प्रसन्‍नता जाह‍िर की है और इस द‍िशा में उठाए गए कदमों का प्रभावी बताया है.

तेज गत‍ि वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगा अंकुश
ट्रैफ‍िक पुल‍िस का मानना है क‍ि द‍िल्‍ली की सड़कों पर लगे ओवर स्‍पीड‍ उल्‍लंघन ड‍िटेक्‍शन कैमरों की वजह से वाहन चालक बेहद ही सावधानी से ड्राइव कर रहे हैं. साथ ही शहर की सड़कों पर तेज गत‍ि से दौड़ने की वजह से होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. ओएसवीडी कैमरों की व्यवस्थित तैनाती ने वाहनों की गति की निगरानी और उसको रेगुलेट करने में अहम भूमिका निभाई है. इस तरह के व्‍यवस्‍था से यात्रियों की सड़क सुरक्षा को बढ़ावा म‍िला है.

ओवर-स्पीडिंग के मामलों में होती है तुरंत कार्रवाई
ओएसवीडी कैमरों की वजह वाहन चालकों की स्‍पीड पर लगाम तो लगी है, साथ ही पूरी सावधानी के साथ ड्राइव करने की ज‍िम्‍मेदारी की भावना भी बढ़ी है. वहीं ट्रैफ‍िक न‍ियमों के पालन को भी बढ़ावा म‍िला है. ओएसवीडी कैमरे ओवर-स्पीडिंग को सटीक तरीके से पकड़ते हैं ज‍िससे क‍ि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी होती है. इस सभी के डर की वजह से अब ड्राइव करते वक्‍त पूरी सावधानी बरती जा रही है ज‍िससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है.

यह भी पढ़ें:द‍िल्‍ली में ट्रैफ‍िक न‍ियमों की जमकर उड़ी धज्‍ज‍ियां, 'स्‍टॉप लाइन' पार करने पर 3 माह में खूब कटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details