राजस्थान

rajasthan

पाली के लोगों को परदेशियों से प्रेम, 17 में से 11 बार बाहरी को भेजा दिल्ली - rajasthan Lok sabha election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:39 PM IST

pali constituency , मारवाड़ की पाली संसदीय सीट हमेशा से ही सुर्खियों में रही है, क्योंकि इस सीट पर स्थानियों की तुलना में बाहरियों को अधिक सफलता मिली है. इस बार भी यहां से भाजपा ने जोधपुर निवासी व पार्टी के वरिष्ठ नेता पीपी चौधरी पर दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल को मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस पिछले दो पराजयों का बदला चुकाने के लिए एड़ी चोट का जोर लगाए हुए हैं तो दूसरी ओर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने को आतुर नजर आ रही है.

Pali Lok Sabha seat
Pali Lok Sabha seat

जोधपुर.मारवाड़ में जालौर के बाद पाली एक ऐसी संसदीय सीट है, जहां के लोग स्थानियों से ज्यादा परदेशियों को चुनाव जीतना पसंद करते हैं. साल 1952 से 2019 तक के 17 चुनावों में 11 बार ऐसा हुआ है, जब पाली के लोगों ने बाहरी प्रतिनिधित्व को स्वीकारा है. वहीं, 2009 के बाद से राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियां लगातार बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतारते आ रही हैं. परिसीमन के बाद हुए 2009, 2014 और 2019 के चुनाव के बाद अब 2024 में भी ऐसी ही स्थिति बनी है. इस बार भी पाली लोकसभा सीट से जोधपुर का ही सांसद बनेगा, क्योंकि भाजपा के पीपी चौधरी और कांग्रेस की उम्मीदवार संगीता बेनीवाल दोनों ही जोधपुर से हैं.

शुरुआत ही बाहरी से हुई :देश में आम चुनाव की शुरुआत साल 1952 में हुई. पहले चुनाव में पाली के लोगों ने जोधपुर के अजीत सिंह को निर्दलीय चुनाव जीता कर दिल्ली भेजा था. उसके बाद 1967 तक बाहरी ही यहां चुनाव जीतता रहा. 1971 में पहली बार पाली के निवासी मूलचंद डागा कांग्रेस की टिकट पर यहां चुनाव जीते थे. इसके बाद बाड़मेर के अमृतलाल नाहटा यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वहीं, तीन चुनावों के बाद जोधपुर के गुमानमल लोढा यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीते. हालांकि, गुमानमल लोढा के बाद पाली की जनता ने अपने स्थानीय प्रतिनिधि पर विश्वास जताया और लगातार दो बार पुष्प जैन को चुनाव जिताया.

Pali Lok Sabha seat

इसे भी पढ़ें -राजसमंद में भाजपा का रजवाड़े पर भरोसा, कांग्रेस ने फिर गुर्जर पर लगाया दांव - Lok Sabha Elections 2024

2008 में परिसीमन के बाद 2009 में हुए चुनाव में पहली बार जोधपुर के बद्रीराम जाखड़ यहां से चुनाव जीते. उसके बाद 2014 और 2019 के चुनाव में भी जोधपुर निवासी व भाजपा के वरिष्ठ नेता पीपी चौधरी लगातार दो बार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इस बार चौधरी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में हैं.

हैट्रिक के कगार पर भाजपा :भाजपा के पीपी चौधरी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वे दावा कर चुके हैं कि बड़े अंतर से तीसरी बार जीत दर्ज करेंगे. हालांकि, उनसे पहले भाजपा के गुमानमल लोढा यहां 1989, 1991 और 1996 में लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, इस बार कांग्रेस ने संगीता बेनीवाल को मैदान में उतारकर पिछले दो चुनावों में मिली हार का बदला चुकाने की रणनीति बनाई है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान की 10 हॉट सीटें, जहां दांव पर लगी दिग्गजों की साख - Lok Sabha Elections 2024

7 बार भाजपा और 8 बार कांग्रेस को मिली जीत :पाली में अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 7 बार भाजपा, 8 बार कांग्रेस, एक बार निर्दलीय और एक बार स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार को सफलता मिली है. इनमें ज्यादातर महाजन वर्ग के उम्मीदवार रहे हैं, लेकिन नए परिसीमन के बाद इस सीट पर सीरवी चौधरी व जाट उम्मीदवार के बीच ही मुकाबला होता रहा है, क्योंकि परिसीमन में जोधुपर जिले की ओसियां, भोपालगढ़ और बिलाड़ा विधानसभा को पाली में शामिल किया गया था.

अब तक जीतने वाले और उनका जिला

  • 1952: अजीत सिंह निर्दलीय, जोधपुर
  • 1957: हरिशचंद्र माथुर कांग्रेस, जोधपुर
  • 1962: जसवंतराज मेहता कांग्रेस, जोधपुर
  • 1967: सुरेंद्र कुमार स्वतंत्र पार्टी, सीकर
  • 1971 मूलचंद डागा कांग्रेस, पाली
  • 1977: अमृत नाहटा भारतीय लोकदल, बाड़मेर
  • 1980: मूलचंद डागा कांग्रेस, पाली
  • 1984: मूलचंद डागा कांग्रेस, पाली
  • 1989: गुमानमल लोढ़ा भाजपा, जोधपुर
  • 1991: गुमानमल लोढ़ा भाजपा, जोधपुर
  • 1996: गुमानमल लोढ़ा भाजपा, जोधपुर
  • 1998: मीठालाल जैन कांग्रेस, पाली
  • 1999: पुष्प जैन भाजपा, पाली
  • 2004: पुष्प जैन भाजपा, पाली
  • 2009: बद्रीराम जाखड़ कांग्रेस, जोधपुर
  • 2014: पीपी चौधरी भाजपा, जोधपुर
  • 2019: पीपी चौधरी भाजपा, जोधपुर
Last Updated :Apr 18, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details