झारखंड

jharkhand

झारखंड के इन 11 जिलों में आज सीवियर हीट वेव की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - severe heat wave in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 11:39 AM IST

Weather forecast of jharkhand. झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य के कई जिलों में सीवियर हीट वेव चलने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि जरूरत नहीं होने पर बाहर निकलने से बचें.

Orange alert issued regarding severe heat wave in 11 districts of Jharkhand
Orange alert issued regarding severe heat wave in 11 districts of Jharkhand

रांची: झारखंड में तपिश भरी गर्मी और हीट वेव का दौर जारी है. मौसम केंद्र, रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में राज्य के 11 जिलों में सीवियर हीट वेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा खूंटी, रांची, रामगढ़, पलामू और गढ़वा जिले में कहीं कहीं हीट वेव चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
गर्म उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं की वजह से बनने वाली लू की स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र, रांची ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.

पिछले 24 घंटे में सरायकेला खरसावां रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र, रांची से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड का सरायकेला खरसावां जिला सबसे गर्म रहा. वहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान सबसे कम 24.4℃ तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड हुआ. रांची का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन जिलों में 40 डिग्री से ऊपर रहा तापमान

राज्य के 24 में से ज्यादातर जिलों में उच्चतम तापमान 40℃ या उससे ऊपर रहा है. जिन जिलों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा, वहां भी लोगों को गर्मी का खूब अहसास हुआ. राज्य में बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम ऐसे जिले रहे जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

रांची और आसपास के इलाके में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र, रांची ने राजधानीवासियों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत की खबर दी है. रांची और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल बनने की वजह से चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. आज रांची का तापमान 26℃ से 40℃ के बीच रह सकता है.

हीट वेव की संभावना को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का रखें खास ख्याल- मौसम केंद्र

राज्य में 11 जिलों में सीवियर हीट वेव और कुछ जिलों में कहीं-कहीं सामान्य हीट वेव की बन रही स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र ने हीट वेव से प्रभावित जिलों में रहने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम केंद्र, रांची ने कहा है कि हीट वेव से बचने के लिए बहुत जरूरी है कि धूप और तेज पछुआ हवा के एक्सपोजर से खुद को बचाया जाए.

पूर्वाहन 11 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक अपने घरों में ही रहें. अगर बहुत जरूरी हो तो ढीले सूती कपड़े पहन कर पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के बाद ही घर से बाहर निकले. गोगल्स का इस्तेमाल करें, शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखने के लिए लस्सी, छाछ, ओआरएस के घोल और अधिक पानी की मात्रा वाले फल जैसे खीरा, ककड़ी, तरबूज, खरबूज का इस्तेमाल करें. तबीयत खराब लगने की स्थिति में तत्काल पास के डॉक्टर से मिलकर सलाह लें.

ये भी पढ़ेंः

सावधान! झारखंड के इन 10 जिलों में आज हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट, सीवियर हीट वेव से बचना बेहद जरूरी

झारखंड में कहर बरपा रहा सूरज, अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, हीट वेव को लेकर अलर्ट

अगले सात दिनों तक आग उगलेगा सूरज, 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, लोगों से सावधान रहने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details