हरियाणा

haryana

ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपये बरामद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 12:53 PM IST

Online Fraud In Karnal: करनाल में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. करनाल पुलिस ने अमेजन कंपनी के ऑर्डर के सामान बदलकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले डिलीवरी बॉय सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से साढ़े 12 लाख रुपए बरामद किए हैं.

Online Fraud In Karnal
Online Fraud In Karnal

करनाल: अमेजन कंपनी के ऑर्डर किए सामान को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो मार्च को वेस्ट दिल्ली के रहने वाले डिलीवरी बॉय मोहम्मद आदिल उमर (23 साल) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया था. 3 मार्च को आरोपी आदिल की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से पांच हजार रुपये बरामद किए.

करनाल में ऑनलाइन फ्रॉड के तीन आरोपी गिरफ्तार: करनाल में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पुलिस ने डिलीवरी बॉय के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के रहने वाले सहयोगी आरोपी फैजान उमर (24 साल) और आरोपी जितेंद्र उमर (45 साल) को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी आदिल को जेल भेज दिया और गिरफ्तार दोनों आरोपी फैजान और जितेंद्र को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.

ऑर्डर किए सामान को बदलकर करते थे फ्रॉड: प्रबंधक थाना निरीक्षक राजीव ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने अमेजन कंपनी पर दिए गए ऑर्डर में सामान बदल कर धोखाधड़ी की दो वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी जितेंद्र और फैजान की निशानदेही पर उनके कब्जे से साढ़े 12 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए हैं.

आरोपियों से 12 लाख से ज्यादा रुपये बरामद: आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को करनाल के भावेश ने अपनी फर्म के लिए अमेजन कंपनी कंपनी से 72 आईफोन, 40 वन प्लस मोबाइल ऑर्डर किए. जिसमें कंपनी सुपरवाइजर आरोपी फैजान और मास्टरमाइंड जितेंद्र ने 9 आईफोन मोबाइल की जगह लोहे की पत्ती आईफोन मोबाइल के डब्बे में पैक कर दी और डिलीवरी बॉय मोहम्मद आदिल के जरिए सामान की डिलीवरी करवा दी.

पैकिंग खोलने पर जब शिकायतकर्ता ने पाया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने थाना साइबर में करीब 6 लाख की धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया. दूसरी शिकायत में करनाल के सौरभ ने अपनी फर्म के लिए अमेजन कंपनी से एप्पल मैक बुक के लैपटॉप ऑर्डर किए, जोकि नामजद आरोपियों ने मिलीभगत करके नए पुराने लैपटॉप से बदलकर ऑर्डर रिसीव करवा दिया. दोनों मामलों में पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी केस में बैंक मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर और CA समेत 6 गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रहे हैं तो सावधान, करोड़ों की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details