राजस्थान

rajasthan

पत्नी की आंखों के सामने तालाब की गहराई में समा गया पति, डूबने से मौत - died due to drowning in the pond

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 8:10 PM IST

डूंगरपुर में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब वह तालाब में डूबा तो उस वक्त उसकी पत्नी वहीं पर बैठकर कपड़े धो रही थी. पुलिस ने तालाब से शव को बरामद कर लिया है.

died due to drowning in the pond
died due to drowning in the pond

डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पाल देवल कोलरा तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जब व्यक्ति डूबा तो उसी तालाब के किनारे उसकी पत्नी कपड़े धो रही थी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है, जहां कल गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया की बुधवार शाम के समय सूचना मिली की पाल देवल कोलरा फला तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया की संजय (45) पुत्र समायल कोटेड, उसकी पत्नी और बेटा तीनों तालाब पर नहाने और कपड़े धोने गए थे. पत्नी किनारे पर बैठकर कपड़े धो रही थी. इसी बीच पति तालाब में नहाने के लिए उतर गया. नहाते समय संजय अचानक तालाब की गहराई में चला गया, जिससे वह डूब गया. पति को डूबता देख पत्नी चिल्लाई, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग भी वहां पहुंचे. गांव के लोगों ने तालाब में डूबे संजय की काफी तलाश की, लेकिन संजय का कोई पता नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें-तालाब में डूबने से तीन बच्चों समेत चार की मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के - Four Died Due To Drowning

इसके बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद करीब 15 फीट की गहराई से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस शव को लेकर डूंगरपुर पहुंची. डॉक्टर ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक संजय के 2 बेटे और 2 बेटियां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details