राजस्थान

rajasthan

सवारी जीप को पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, 6 घायल - Road Accident in Dausa

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 7:13 PM IST

Pickup Hits Jeep in Dausa, जिले में गुरुवार शाम एक पिकअप ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी. हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

One Dies and Several injured as Pickup Hits Jeep in Dausa
One Dies and Several injured as Pickup Hits Jeep in Dausa

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे में जीप सवार 6 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें मानपुर थाना पुलिस ने सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं, मृतक के शव को सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ये हुए घायल :थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि जीप में मौजूद सवारी महुवा से सिकंदरा की तरफ जा रही थी. इस दौरान नेशनल हाईवे 21 पर स्थित पीलोड़ी के समीप ये हादसा हुआ है. बस स्टैंड पर सवारी लेने के लिए जैसे ही चालक ने जीप रोकी, पीछे से आ रही पिकअप ने जीप को टक्कर मार दी. हादसे में जीप चालक मनीष शर्मा (28) पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी बिंदरवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उषा बाई (55) पत्नी कालूराम बैरवा निवासी तोडाज्ञान सिंह, रामकिशन (50) पुत्र रामफुल निवासी थाना बांदीकुई, संपत (60) पुत्र सुआलाल निवासी भालपुर, किशन (45) पुत्र बल्लूराम निवासी तोडाज्ञान सिंह, रणदीप (30) पुत्र किशनसिंह निवासी राहुवास और रेखा (23) पत्नी ब्रजमोहन निवासी पुंदरपाड़ा गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पढ़ें. सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मृतक मनीष शर्मा के शव को मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद जीप और पिकअप को जब्त कर लिया गया है, लेकिन पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. ऐसे में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाकर नेशनल हाईवे 21 पर आवागमन को सुचारू करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details