उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फ्री में ताज दीदार: शाहजहां और मुमताज की कब्र देखने का भी मौका, ये तारीख हैं बेहद खास

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 4:55 PM IST

ताजमहल का दीदार फ्री (Free entry in Taj Mahal) में होगा. शाहजहां और मुमताज की कब्र को देखने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए आपको इन तारीखों पर आगरा आना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

फ्री में ताज के दीदार के संबंध में सैयद इब्राहीम जैदी ने दी जानकारी

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार करने वालों के लिए अच्छी खबर है. फरवरी में देशी विदेशी सैलानियों को ताजमहल में फ्री एंट्री मिलेगी. इस साल मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां उर्स 6 से 8 फरवरी तक मनाया जाएगा. इसलिए, ताजमहल में तीन दिन सैलानी और जायरीनों की फ्री एंट्री रहेगी. इसके साथ ही उर्स के दौरान ताजमहल के तहखाना में स्थित शहंशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की असली कब्र को भी देखने का अवसर मिलेगा.

हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स मनाया जाता है. इस बार यह तिथियां 6 से 8 फरवरी तक पड़ रही हैं. शाहजहां का इस साल 369वां उर्स है. उर्स के दौरान ताजमहल के तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को खोला जाता है. एम्परर शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहीम जैदी ने बताया कि मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां तीन दिवसीय उर्स छह फरवरी से आठ फरवरी तक चलेगा. छह फरवरी की दोपहर दो बजे मुख्य मकबरा खोला जाएगा. जहां गुस्ल की रस्म के बाद फातिहा, मीलादुन्नवी और मुशायरे का आयोजन होगा.

ये रहेंगे कार्यक्रम

छह फरवरी: गुस्ल की रस्म के साथ उर्स की शुरुआत होगी. दोपहर दो बजे मुख्य मकबरे के तहखाना में स्थित कब्रों को खोला जाएगा. गुस्ल की रस्म के बाद फातिहा, मिलादुन्नबी और मुशायरा होगा.

सात फरवरी: ताजमहल के तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्र पर दोपहर दो बजे संदल चढ़ाया जाएगा. मुख्य मकबरे पर कव्वाली होगी.

आठ फरवरी: ताजमहल के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की क्रब पर सुबह कुरानख्वानी और कुल की रस्म के बाद कव्वाली होगी. इसके साथ उर्स कमेटी की ओर से चादरपोशी की जाएगी. उर्स में मुख्य आकर्षण का केंद्र खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी की सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी हिंदुस्तानी चादर रहेगी. इसके साथ ही शाम को फोरकोर्ट में लंगर वितरित किया जाएगा. सूर्यास्त के बाद मुख्य मकबरे में फातिहा के साथ उर्स संपन्न होगा.

इसे भी पढ़े-ताजमहल में पर्यटक रह भी सकेंगे, टेंट सिटी बनाने की है योजना, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

ताजमहल फ्री एंट्री का समय:बता दें कि हर साल मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स के दौरान ताजमहल में एंट्री का समय निश्चित है. एएसआई की ओर से उर्स के पहले और दूसरे दिन दोपहर दो बजे के बाद ताजमहल में सैलानियों और जायरीन की फ्री एंट्री रहती है. इस साल उर्स में छह और सात फरवरी को दोपहर दो बजे से हर किसी की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी. उर्स के तीसरे दिन आठ फरवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल में पर्यटकों को फ्री एंट्री रहेगी.

तीनों दिन सुबह से शाम तक फ्री एंट्री की मांग:एम्परर शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहीम जैदी ने बताया कि शहंशाह शाहजहां के उर्स के पहले दो दिन दोपहर दो बजे से और आखिरी दिन सूर्योदय से ही जायरीन के लिए ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहता है. इस बार उर्स कमेटी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से मांग की है कि उर्स के चलते तीनों दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक हर सैलानी को ताजमहल में फ्री एंट्री मिले. इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल को पत्र भी दिया है. इसके साथ ही उर्स में बेहतर व्यवस्था रहे, इसके लिए उर्स के दौरान तीनों ही दिन वालंटियर व्यवस्था संभालने में एएसआई और सीआईएसएफ को सहयोग करेंगे.

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम:एएसआई और सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, उर्स के दौरान ताजमहल देखने वालों की संख्या अधिक रहती है. ताजमहल आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही जायरीन परेशान ना हों, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं. क्राउड कंट्रोल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. कई बार भीड़ में असामाजिक तत्व भी स्मारक देखने पहुंच जाते हैं. जो स्मारक में माहौल खराब न करें, इसके लिए एएसआई और सीआईएसएफ जवानों की संख्या और निगरानी बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही ताजमहल के अंदर सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, किसी तरह का झंडा, बैनर या पोस्टर ले जाने की किसी को अनुमति नहीं होगी. स्मारक में किताबें, स्क्रूडाइवर, लाइटर और चाकू जैसी चीजें ले जाने पर भी रोक रहेगी.

यह भी पढ़े-बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ताजमहल देखकर बोलीं- अद्भुत स्मारक वाह ताज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details