दिल्ली

delhi

यमुनापार के तीन ज‍िलों में कुख्‍यात वाहन चोर ने मचा रखा था आतंक, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - Auto Lifter Arrested

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 7:13 PM IST

यमुनापार के तीन ज‍िलों में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात वाहन चोर को एसीपी ऑपरेशन गुरदेव स‍िंह की देखरेख में स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स ने गिरफ्तार किया है.

कुख्‍यात वाहन चोर गिरफ्तार
कुख्‍यात वाहन चोर गिरफ्तार

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली के शहादरा में पुलिस ने एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 52 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ ​​राजू, नंद नगरी के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के तीन वाहन भी बरामद क‍िए. वह नंद नगरी थाने का घोष‍ित बदमाश भी है.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताब‍िक, शाहदरा ज‍िले में सक्रिय ऑटो लिफ्टरों को ट्रैक करने और पकड़ने के ल‍िए एसीपी ऑपरेशन गुरदेव स‍िंह की देखरेख में स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स का गठन क‍िया गया है. इस टीम को वाहन चोरी पर अंकुश लगाने का पूरा ज‍िम्‍मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में वाहन चोरी के ख‍िलाफ कार्रवाई करते हुए टीम ने 18 अप्रैल को एक शख्‍स को ग‍िरफ्तार क‍िया. यह स्‍कूटी पूर्वी द‍िल्‍ली ज‍िले के मंडावली थानांतर्गत इलाके से चोरी की गई थी.

आरोपी की न‍िशानदेही पर दो और स्‍कूटी बरामद:पुल‍िस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा क‍िया क‍ि वह नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के नंद नगरी इलाके में अवैध शराब की सप्‍लाई करता है. अवैध शराब की सप्‍लाई करने के ल‍िए वो दोपह‍िया वाहन खासकर स्‍कूटी की चोरी करता था. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुल‍िस ने चोरी की दो अन्य स्कूटी भी बरामद की हैं. इनमें एक स्कूटी होंडा एक्टिवा है, ज‍िसको प्रीत व‍िहार थानांतर्गत इलाके से चोरी क‍िया गया था. जबकि, दूसरा स्‍कूटी होंडा एक्टिवा है, जो कृष्णा नगर थानांतर्गत इलाके से चोरी किया गया था.

वाहन चोरी के तीन मामले सुलझाए:पुलिस ने इन वाहनों की बरामदगी के बाद मोटर व्‍हीकल चोरी के अलग-अलग थानों में दर्ज 3 मामलों को सुलझाने का दावा क‍िया है. यह सभी मामले प्रीत व‍िहार, कृष्‍णा नगर और मंडावली फाजल पुर थानों में दर्ज क‍िए गए थे. आरोपी राजेश की 31 आपराधिक मामलों में संल‍िप्तता पाई गई है. वह उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी थाने का घोष‍ित बदमाश भी हैं.

ये भी पढ़ें:शाहदरा में कुख्‍यात लुटेरा और माल खरीदने वाला र‍िसीवर गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details