दिल्ली

delhi

वोटर्स कृपया ध्यान दें... दिल्ली से केरल तक चलेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें, आज ही करा लें टिकट - Special Trains during Election

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 13, 2024, 1:58 PM IST

Special Trains during Election: उत्तर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि इन ट्रेनों का संचालन 13 अप्रैल से शुरू किया जायेगा. ये ट्रेनें गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने वाले परिवारों और वोट डालने जाने वाले लोगों के लिए सफर आसान बनाने का काम करेंगी.

railway
railway

नई दिल्लीःलोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में तैयारियां पूरी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वोटर्स के लिए आने जाने के इंतजामात भी पूरे कर लिये गये हैं. रेलवे ने वोटर्स की सहूलियत के लिए 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया है, इससे मतदान करने के लिए वोटर्स आसानी से अपने राज्य पहुंच सकते हैं. इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर व जनरल कोच हैं. लोग इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट भी ले सकते हैं.

रेलवे की ओर से समर स्पेशल के नाम से अब तक कुल 25 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की जा चुकी है. इस बार अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान होंगे. दिल्ली एनसीआर में विभिन्न राज्यों के लाखों लोग रहते हैं. जो मतदान करने के लिए घर जाते हैं. अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से मतदान करने के लिए अपने राज्य व गृह जनपद जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक कुछ ट्रेनों का संचालन 13 अप्रैल से शुरू कर दिया है. इन ट्रेनों के संचालन से गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने वालों व मतदान करने के लिए जाने वालों को राहत मिलेगी.

  • देहरादून से गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रन (04310/04309) 23 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. देहरादून से हर मंगलवार को और गोरखपुर से हर बृहस्पतिवार को ट्रेन चलेगी
  • देहरादून से हावड़ा के लिए 25 अप्रैल से 28 जून तक स्पेशल ट्रेन (04312/04311) चलेगी. देहरादून से हर बृहस्पतिवार और हावड़ा से हर शुक्रवार को ट्रेन चलेगी.
  • देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (04314/04313) 26 अप्रैल से 29 जून के बीच चलेगी. देहरादून से यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. मुजफ्फरपुर से शनिवार को चलेगी.
  • वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेन (04680/04679) 26 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच चलेगी. कटरा से ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी और गुवाहाटी से हर सोमवार को ट्रेन चलेगी.
  • जम्मू तवी से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन (04682/04681) के बीच 23 अप्रैल से 27 जून तक के लिए चलेगी. जम्मू तवी से ट्रेन हर मंगलवार और कोलकाता से हर बृहस्पतिवार को चलेगी.
  • कालका शिमला के बीच स्पेशल ट्रेन (04563/04564) 12 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलेगी. ट्रेन का संचालन नियमित किया जाएगा.
  • गुवाहाटी से श्रीनगर के बीच स्पेशल ट्रेन (05636/05635) एक मई से 30 जून तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन दोनों स्टेशनों से हर सप्ताह बुधवार को चलेगी.
  • दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम के लिए स्पेशल ट्रेन (06071/06072) 19 अप्रैल से 31 मई के बीच चलेगी. एर्नाकुलम से ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन हर सोमवार को चलेगी.
  • जबलपुर से हरिद्वार के बीच स्पेशल ट्रेन (02191/02192) का संचालन 17 अप्रैल से 1 अगस्त त किया जाएगा. जबलपुर व हरिद्वार से यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details