दिल्ली

delhi

New Delhi Lok Sabha Seat: इन 10 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी है, दो वकीलों के बीच है मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 7:25 PM IST

New Delhi Lok Sabha Election 2024 New Delhi Lok Sabha Seat Voting on 25th May: नई दिल्ली लोकसभा सीट को काफी अहम माना जाता है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने युवा चेहरे के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है. वहीं बांसुरी से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है. दोनों प्रत्याशी पेशे से वकील हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. यह लोकसभा सीट वर्ष 1951 में अस्तित्व में आया था. नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत ही राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट, वॉर मेमोरियल, कनॉट प्लेस जैसे ऐतिहासिक भवन व स्मारक है. वहीं दुनिया के तमाम राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी लोकसभा क्षेत्र में रहते हैं. तकरीबन सभी देशों के दूतावास भी इसी क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

नई दिल्ली लोकसभा सीट 10 विधानसभा क्षेत्र को मिलकर बनाया गया है.

इन 10 विधानसभा क्षेत्र में से करोल बाग और पटेल नगर सुरक्षित विधानसभा है, जो नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. बाकी आठ विधानसभा में से मिश्रित कल्चर के मतदाता रहते हैं. दिल्ली कैंट इलाके में अधिकांशत भारतीय सेना के लोग रहते हैं और कुछ पुराने गांव स्थित हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसकी सीमा दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सटी है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में इन सीटों पर आप बनाम भाजपा उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

इस चुनाव में किसके बीच है मुकाबला:इस बार नई दिल्ली सीट पर भाजपा ने मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बांसुरी स्वराज और आप ने सोमनाथ भारती पर दांव लगाया है. दोनों दलों के समक्ष मत प्रतिशत बढ़ाना चुनौती होगी. आप और कांग्रस के बीच गठबंधन होने से समीकरण बदले हैं. स्थानीय स्तर पर दोनों दल सामंजस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं. दोनों प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन और छोटी जनसभाओं के माध्यम से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.

इस सीट पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
यह भी पढ़ें-कन्हैया कुमार को मिला JNU का साथ, छात्रसंघ अध्यक्ष धनजंय ने बताया कुछ ऐसा होगा जीत का फॉर्मूला
Last Updated : Apr 17, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details