बिहार

bihar

आरा में संपत्ति विवाद में चाचा की निर्मम हत्या, भतीजे ने चाकू से गोदकर मार डाला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 7:07 PM IST

Murder In Bhojpur: आरा में संपत्ति विवाद को लेकर भतीजा ने अपने ही चाचा पर चाकू से हमला कर दिया. इस हिंसा में चाचा की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.

Murder In Bhojpur
आरा में संपत्ति विवाद में चाचा की निर्मम हत्या

आरा: बिहार के आरा में घरेलू कहल और संपत्ति विवाद को लेकर एक भतीजा ने अपने ही चाचा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित घुनसार गली का है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर आरोपी की गिरफ्तार में जुट गई है.

आरा में चाकू गोदकर हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मठिया मोड़ स्थित घुनसार गली निवासी स्वर्गीय लाल मोहन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार है. जो मोबाइल दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. मृतक के बड़े भाई संजय कुमार ने बताया कि हम लोग तीन भाई हैं. जिसमें से मंजय सबसे छोटा भाई था. इस बीच बड़े भाई अरुण कुमार का लड़का विशाल अक्सर घर में हिस्सेदारी को लेकर लड़ाई झगड़ा करता था.

चाकू से हमला कर फरार: उन्होंने बताया कि आज दोपहर में विशाल हमारे घर आया और मेरे छोटे भाई मंजय कुमार से लड़ाई झगड़ा करने लगा. जब तक वह कुछ कहता उसपर चाकू से हमला कर दिया गया और उसकी हत्या कर दी गई. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. सिर्फ मंजय और उसकी पत्नी ही थी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. जबकि इस खूनी वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"मठिया मोड़ निवासी एक व्यक्ति की संपत्ति विवाद में भतीजे द्वारा चाकू गोदकर हत्या की गई है. हम मामले की जांच कर रहे है. घटना की छानबीन में जुटी हुई है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है." - परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ, आरा

इसे भी पढ़े- नालंदा में सरकारी डॉक्टर की मां की चाकू गोदकर हत्या, पिता पर भी किया गया वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details