National

थलीसैंण में नयार नदी में डूबा नेपाली मूल का युवक, आंखों के सामने हुआ हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 8:39 PM IST

Youth Drowned in Nayar River थलीसैंण के गिंवई गांव के पास नयार नदी में डूबने से नेपाली मूल के युवक की जान चली गई. युवक गिंवई में मजदूरी का काम करता था.

Youth Drowned in Nayar River
नेपाली मूल का युवक डूबा

श्रीनगर:थलीसैंण थाना क्षेत्र में गिंवई गांव के पास पूर्वी नयार नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई. युवक मूल रूप से नेपाल का निवासी था. जो कुछ समय पहले गिंवई आया था और अन्य नेपाली मूल के लोगों के साथ मजदूरी कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

नयार नदी में नहाने समय डूबा युवक: जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को थलीसैंण थाना क्षेत्र में गिंवई गांव के पास नेपाली मूल का युवक आदिराज पूर्वी नयार नदी में नहाने के लिए गया. जहां नहाते समय अचानक से वो डूबने लगा. जब आसपास के लोग कुछ कर पाते तब तक वो नदी के प्रवाह में बह गया. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. जहां घटनास्थल से कुछ मीटर आगे युवक का शव रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो भेजा. जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया.

थलीसैंण थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि पूर्वी नयार नदी में गिंवई के पास नहाने गए नेपाली मूल के आदिराज पुत्र शोर्य बहादुर (उम्र 19 वर्ष) निवासी सायरा, जिला बाजुरा, नेपाल की मौत हो गई है. पुलिस ने पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर दी है. साथ ही युवक के परिजनों को भी घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details