राजस्थान

rajasthan

बाड़ी में सीवर के काम में लापरवाही, विरोध में उतरे लोग, हॉस्पिटल रोड पर रुकवाया काम - sewer work in Bari of dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 9:26 AM IST

प्रदेश में सीवर लाइन डालने का काम कई जगह चल रहा है. इसी के तहत बाड़ी में भी यह काम चल रहा है, लेकिन यहां आधा अधूरा काम हो रहा है. ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के बाद सड़क खोद कर रख दी, जिससे शहर में लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है और धूल उड़ने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है.

Negligence in sewer work in Bari of dholpur
बाड़ी में सीवर के काम में लापरवाही, पहले फेज को नहीं किया पूरा,दूसरी जगह खुदाई की शुरू

धौलपुर.जिले के बाड़ी शहर में चल रहे सीवर लाइन के कार्य में लापरवाही से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि अभी एक रोड का काम पूरा हुआ नहीं कि दूसरी रोड पर भी सड़क खुदाई का काम शुरू कर दिया गया. इससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है. लोगों ने बीती देर रात अस्पताल रोड पर सीवर कार्य के लिए खुदाई कर रही जेसीबी को रुकवा दिया.

लोगों का आरोप है कि सीवर के काम के लिए सड़कों को बेतरतीब रूप से खोदा जा रहा है. लापरवाही इतनी है कि कई जगह सड़क दो-दो महीने से खुदी पड़ी है, लेकिन काम नहीं किया जा रहा. पाइप डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी डालकर सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया, जिसका खमियाजा शहर के नागरिक भुगत रहे हैं. शहर में सीवर का काम शुरू होने के साथ ही ठेकेदार की लापरवाही को लेकर लोग नगर पालिका से लगातार शिकायत करने लगे थे. लेकिन जब प्रशासन और नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तो नाराज लोगों ने बुधवार देर शाम को अस्पताल रोड पर शुरू हो रहे काम को रुकवा दिया. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक पहले के अधूरे काम को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आगे का काम नहीं होने देंगे.

पढ़ें: द्रव्यवती नदी में गिर रहा सीवर का गंदा पानी, एनजीटी ने जेडीए को लगाई फटकार, ठोका जुर्माना

शहर के युवा रामनिवास अग्रवंशी, पप्पू सिंघल,राजकुमार, जितेश और भरत सिंह सहित अन्य ने बताया कि अस्पताल रोड से मुख्य बाजार को जाने वाला सड़क मार्ग अभी 6 महीने पहले ही बना था. यह मार्ग अति व्यस्ततम है. अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं. ऐसे में बिना सूचना और बिना अनुमति के ठेकेदार ने बीती रात खुदाई शुरू कर दी. ठेकेदार के पास रोड खोदने की पीडब्ल्यूडी से कोई अनुमति नहीं थी. ठेकेदार के कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया कि पाइप डलने के बाद सड़क बनने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा. इस पर नागरिक भड़क गए और उन्होंने काम को रुकवा दिया.

20 करोड़ की लागत से हो रहा काम: पालिका के अधिशासी अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि सीवर के प्रथम फेज का काम करीब 20 करोड़ की लागत से हो रहा है. इसे रूडसिको के माध्यम से कराया जा रहा है. इसका टेंडर एलएन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड जयपुर के नाम हुआ है. काम की निगरानी के लिए भरतपुर से एक्सईएन रतन सिंह और सरमथुरा से जेईएन दीपक गोयल को लगाया है,लेकिन काम के वक्त कोई भी अधिकारी दिखाई नहीं देता है. ऐसे में ठेकेदार के कर्मचारी मनमर्जी और लापरवाही से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पांच साल में सीवर की सफाई के दौरान 443 लोगों की मौत, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी

पहले खुदी सड़कों की अब तक नहीं हुई मरम्मत: शहर के नागरिक अनिल गोयल, देवेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र सिंह और रघुवर वैश्य आदि ने बताया कि पहले शहर के धौलपुर रोड गर्ग पेट्रोल पंप के पास, खेरे रोड एवं अन्य स्थानों पर सीवर लाइन का काम किया गया है. पाइप डालने के बाद दो माह से सड़क उखड़ी हुई ही है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और वातावरण में धूल उड़ रही है. इसे लेकर प्रशासन से भी शिकायत की गई, लेकिन ठेकेदार ने कोई सुधार नहीं किया. यहां तक कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौका विजिट कर गड्ढों को भरने और सड़क को सही करने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन ठेकेदार के स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details