छत्तीसगढ़

chhattisgarh

NEET UG 2024 परीक्षा , 557 शहरों में आयोजित होंगे पेपर, जानिए ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में साथ ले जाने वाले सामानों की लिस्ट - NEET UG 2024 exam

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 2:20 PM IST

Updated : May 4, 2024, 3:02 PM IST

NEET UG 2024, NEET UG 2024 Admit Card, NEET Dress Code, National Testing Agency, NTA,NEET Updates: मेडिकल में प्रवेश के लिए NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी.इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने तैयारी कर ली है.देश के 557 शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है.

NEET UG 2024 exam dress
NEET UG 2024 की परीक्षा (Etv Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 5 मई को एनईईटी यूजी 2024 परीक्षा आयोजित कर रहा है.एनटीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इस साल 24 लाख से अधिक उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (अंडरग्रेजुएट) 2024 के लिए देश भर के परीक्षा केंद्रों में उपस्थित होंगे. देश के 557 शहर और इंडिया से बाहर 14 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नीट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजकर 20 बजे तक होगी.NEET UG हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट - Exam.nta.aic.in से आप ले सकते हैं. मेडिकल उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले NEET UG एडमिट कार्ड पर अपना नवीनतम पोस्टकार्ड आकार का रंगीन फोटो चिपकाना होगा.

कब करें रिपोर्टिंग : उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में दर्ज केंद्र पर रिपोर्टिंग/ प्रवेश समय के सामने बताए गए समय पर एनईईटी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. समय पर पहुंचने से परीक्षा पूर्व की सभी औपचारिकताएं छात्रों को पूरी करनी होगी.इससे परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी से छात्र बच सकते हैं.

उम्मीदवारों को NEET परीक्षा हॉल में ये सामान ले जाने की अनुमति नहीं है:

– किसी भी तरह का उपकरण

– ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स

– हैंडबैग या पर्स

- किसी भी प्रकार का छपा या लिखा हुआ कागज, स्टेशनरी या पाठ्य सामग्री

- खाने-पीने की चीजें या तो खुली हों या पैक की हुई हों. मधुमेह से पीड़ित अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में पूर्व सूचना के साथ खाने-पीने की चीजें जैसे चीनी की गोलियां और फल - केला, सेब या संतरा और पारदर्शी पानी की बोतलें ले जाने की अनुमति है. हालांकि, उन्हें चॉकलेट, कैंडी या सैंडविच जैसे पैक्ड खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है.

- पानी

- मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यू पेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी

छात्रों ने की कड़ी मेहनत :आपको बता दें कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बाद 5 मई यानी रविवार को मेडिकल प्रवेश के लिए उम्मीदवार कोशिश करेंगे. परीक्षा के लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. NEET UG 2024 के लिए निर्धारित परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों का पालन करने का महत्व निहित है. जैसे-जैसे उम्मीदवार आगे आने वाली चुनौती के लिए खुद को तैयार करते हैं, एनटीए के इन निर्देशों से खुद को परिचित करना अनिवार्य हो जाता है. जो उन्हें एक सफल और तनाव मुक्त परीक्षा अनुभव की ओर मार्गदर्शन करता है.

NEET UG-2023 : टॉपर ने खोला राज, अगर आप भी इसे फॉलो करेंगे तो जरूर पास करेंगे नीट

Daughter Of Durg: ईंट भट्ठे में काम करते हुए क्वॉलिफाई की नीट परीक्षा, अब डॉक्टर बनेगी दुर्ग की बिटिया

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट हुई कंफर्म , कैसे और कहां चेक करें नतीजे,पढ़िए पूरी खबर - CBSE RESULT 2024

Last Updated : May 4, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details